YouTube is going to launch new feature soon, viewers will be able to shop.
अमेरिकन कंपनी गूगल का ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जिससे शॉपिंग करना और भी आसान हो जाएगा। यूट्यूब इनदिनों एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसकी लॉन्चिंग के बाद व्यूअर्स यूट्यूब से सीधे तौर पर कोई भी प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकेंगे। इसका मतलब है कि YouTube पर किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन दिखता है तो आप वहां से डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप सर्च करके भी किसी प्रोडक्ट को खरीद सकेंगे, हालांकि फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग पर है।
जानकारी के अनुसार, यूट्यूब के इस नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल अमेरिका के कुछ एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स पर हो रही है। जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जा सकता है। नए अपडेट के बाद व्यूअर्स को वीडियो में शॉपिंग बैग का आइकन देखने को मिलेगा। YouTube ने नए फीचर की जानकारी अपने गूगल सपोर्ट पेज के जरिए दी है। गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब का कहना है कि नए फीचर से व्यूअर्स और प्रोडक्ट सप्लायर दोनों को काफी फायदा होगा।
व्यूअर्स को वीडियो के साथ प्रोडक्ट की पूरी लिस्ट एक बैग आइकन के साथ दिखाएगी, जोकि वीडियो के लेफ्ट साइड में होगा। प्रोडक्ट बैग आइकन के साथ प्रोडक्ट के बारे में भी पूरी जानकारी मिलेगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर 2020 में ही क्रिएटर्स से प्रोडक्ट लिस्टिंग के बारे में मांगी थी। यूट्यूब पर सभी प्रोडक्ट का डाटा गूगल शॉपिंग टूल और एनालिटिक्स के साथ लिंक होगा।
सीएसडी कैंटीन सामानों की ऑनलाइन बिक्री के लिए पोर्टल लॉन्च, घर बैठे खरीद सकेंगे ये सामान
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment