टेक ज्ञान

चोर खुद वापस लौटाएगा आपका चोरी किया हुआ मोबाइल फोन, सरकार जल्द ला रही यह टेक्नोलॉजी

अगर आपका मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाता है तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से आपके लिए खुश ख़बर आई है। दरअसल, केन्द्र सरकार अगले महीने एक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन पेश करेगी, जिससे देश में उपयोग हो रहे मोबाइल फोन के चोरी हो जाने या गुम हो होने की स्थिति में उसे आसानी से खोजा जा सकेगा। केन्द्र सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि इसके तहत मोबाइल फोन से सिम कार्ड निकाल दिए जाने या उसका आइएमईआइ नंबर बदल दिए जाने के बाद भी नई टेक्नोलॉजी से हैंडसेट के उपयोगकर्ता का पता लगाया जा सकेगा। इसलिए अब किसी के लिए भी चोरी का मोबाइल फोन यूज करना आसान नहीं होगा।

सी-डॉट ने तैयार किया है टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन

जानकारी के मुताबिक़, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स यानी सी-डॉट ने इसके लिए एक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन तैयार कर लिया है। माना जा रहा है कि सरकार इसे अगस्त के महीने में लॉन्च कर देगी। दूरसंचार विभाग (डीओटी) के अधिकारी ने बताया कि संसद का सत्र खत्म होने के बाद दूरसंचार विभाग इस टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने के लिए आईटी मिनिस्टर से संपर्क करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, संसद का चालू सत्र 26 जुलाई को समाप्त होगा। इसके बाद नई टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया जा सकता है।

विभाग ने सी-डॉट को दो साल पहले दिया था सीईआइआर का काम

केन्द्र सरकार की मोबाइल फोन ट्रैकिंग परियोजना के तहत ‘सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआइआर)’ का काम दूरसंचार विभाग ने सी-डॉट को जुलाई 2017 में दिया था। सरकार ने देश में सीईआइआर स्थापित करने के लिए 15 करोड़ रुपए आवंटित करने का प्रस्ताव रखा है। सीईआइआर के काम शुरु कर देने पर देश में जाली मोबाइल फोन हैंडसेट्स की संख्या घटाने में मदद मिलेगी। साथ ही चोरी के मामलों में भी भारी कमी आएगी।

ऐसे काम करेगी यह टेक्नोलॉजी

इस नई टेक्नोलॉजी के बारे में कहा जा रहा है कि चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल फोन से सिम कार्ड निकाले जाने या उसका आइएमईआइ नंबर बदल दिए जाने के बावजूद, सीईआइआर इस हैंडसेट की सारी सुविधा ब्लॉक कर देगा। चाहे भले ही वह डिवाइस किसी भी नेटवर्क पर चलाया जा रहा हो। यह टेक्नोलॉजी सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं के आइएमईआइ डाटाबेस को एक-दूसरे से जोड़ देगी। इसके साथ ही सभी नेटवर्क ऑपरेटर्स के लिए एक केन्द्रीय प्रणाली के रूप में काम करेगी और काली सूची में डाले गए मोबाइल फोन की सूचना शेयर करेगी।

Read More: जन्मदिन विशेष: सौरव गांगुली की देन है टीम इंडिया का वर्तमान रौद्र रूप

किसी भी एक नेटवर्क में काली सूची में डाला गया मोबाइल फोन दूसरे नेटवर्क पर काम नहीं करेगा। यहां तक कि डिवाइस का सिम कार्ड बदल दिए जाने के बाद भी वह नहीं चलेगा। यानी चोरी हुआ मोबाइल फोन किसी ओर के काम करने लायक ही नहीं रहेगा। इससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में बड़ी मदद मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस नई मोबाइल फोन सुरक्षा प्रणाली से उपभोक्ता के हितों की भी सुरक्षा होगी। यह कानून लागू करने वाली एजेंसियों को कानूनी तरीके से मोबाइल पर होने वाले संवादों को ट्रैक करने की भी सुविधा देगी।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

9 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

9 months ago