हलचल

योगी सरकार ने यूपी के सभी स्वास्थ्य कर्मियों के मानदेय में 25 फीसदी बढ़ोतरी की

उत्तर प्रदेश समेत देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के विरुद्ध संघर्ष में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने अस्पतालों में सेवारत डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को कोविड सेवा के दिवसों के लिए 25 फीसदी अतिरिक्त राशि देने का भी ऐलान किया है। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रदेश में 6 मई को प्रात: 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल माध्यम से एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए।

एंटीजन टेस्ट करने के लिए पर्याप्त किट के निर्देश

इस उच्चस्तरीय बैठक में बताया गया कि उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना की 2,29,440 जांच की गईं। इसमें 1,29,000 से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। विगत दिवस कोरोना वायरस संक्रमण के 29,192 नए मामले आए हैं, जबकि 38,687 व्यक्ति डिस्चार्ज किए गए। राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2,85,832 रह गई है। इस दौरान सीएम योगी ने ज्यादा से ज्यादा एंटीजन टेस्ट करने के लिए पर्याप्त संख्या में किट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अभियान के दौरान शहरी क्षेत्रों में कोरोना टेस्टिंग का कार्य भी चलता रहे।

जहां संभव हो, वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहित किया जाए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को राज्यस्तर पर विशेषज्ञों की सलाहकार समिति गठित किए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि समिति के विशेषज्ञ संक्रमण से बचाव के उपायों को विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित कराएं। जिलास्तर पर भी इसी तरह विशेषज्ञों के पैनल का गठन किए जाने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि प्रदेश के अंदर ही संचालित हो रही बस संचालन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक संस्थानों और इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क व आवश्यकता अनुसार कोविड केयर सेंटर स्थापित रहे। घर से काम अगर हो सकता हो, तो वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्यान्न वितरण और गेहूं क्रय की व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित किया जाए।

Read More: देश में जुलाई तक कोरोना वैक्सीन की कमी देखी जा सकती है: अदार पूनावाला

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago