Yogi government will give 50 lac and job to martyr's wife and parents.
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के प्रत्येक शहीद जवान के परिवार को बड़ी आर्थिक सहायता देगी। दरअसल, यूपी सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य के निवासी सेना व अर्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद की पत्नी व उसके माता-पिता को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, शहीद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व शहीद के नाम पर एक सड़क का नामकरण किए जाने की भी व्यवस्था है।
राज्य सरकार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी शासकीय प्रावधानों के अनुरूप सहायता दी जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर कहा, ‘मैं सभी शहीदों को पुन: नमन करता हूं। हमें एवं पूरे देश को आप पर गर्व है।’
आरोग्य सेतु ऐप पूरी तरह सुरक्षित, डाटा और निजता को कोई खतरा नहीं: आईटी मंत्री प्रसाद
जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को समाजवादी पार्टी ने जवानों की जाति देखकर उनके परिवारों को मदद करने का आरोप यूपी की योगी सरकार पर लगाया था। उन्होंने मांग की थी कि आतंकी हमले में शहीद हुए गाजीपुर निवासी सीआरपीएफ जवान अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी 50 लाख रुपए की सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, जिसके बाद योगी सरकार ने यह बयान जारी किया है। योगी सरकार ने अपने बयान में स्पष्ट करते हुए शहीद के परिवार को राज्य की योजना में मिलने वाली सहायता और सुविधा के बारे में बताया।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment