बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए बहुत सी टेक कम्पनियां इससे बचाव के लिए कई तरह के गैजेट और इक्विपमेंट्स बाज़ार में ला रही हैं। वहीं अब चीनी कंपनी शाओमी ने भी भारत में Mi airPOP एंटी एयर पल्यूशन मास्क की बिक्री शुरू कर दी है। फिलहाल इसे सिर्फ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com से खरीद सकते हैं।
ये तो हम सभी जानते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी लगातार खराब हो रही है। वहीं बढ़ती ठंड के साथ इससे जुड़ी परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में डॉक्टर्स लगातार लोगों को एंटी पॉल्यूशन मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। शाओमी के इस मास्क की कीतम 249 रुपये बताई जा रही है।
यह Mi airPOP मास्क हवा में PM 2.5 पार्टिकल साइज का फिल्टर करता है। इस मास्क के दाईं तरफ एक बिल्ट इन फिल्टर दिया गया है। शाओमी अब तक मार्केट में कई तरह के मास्क ला चुका हैं, जिनमें एंटी फॉग मास्क भी शामिल है। हालांकि इस एंटी पॉल्यूशन मास्क के अलावा सभी मास्क सिर्फ चीन में ही बेचे जाते हैं।
कंपनी का दावा है कि Mi airPOP मास्क 99 फीसदी तक PM 2.5 फिल्टरेशन इफिशिएंसी देता है। इसमें पॉलिमर लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज करने में करीब 3 से 4 घंटे लगते हैं। बता दें कि शाओमी इससे पहले भी भारत में एयर प्यूरिफायर लॉन्च कर चुके हैं, जो यहां काफी पॉपुलर भी हो रहे हैं।
इनकी कीमत दूसरे एयर प्यूरिफायर के मुकाबले कम हैं और फीचर्स भी दूसरों से बेहतर हैं। इन्हें आप स्मार्टफोन से कनेक्ट करके एयर क्वॉलिटी मॉनिटर कर सकते हैं। साथ ही आप इसे रिमोटली भी कंट्रोल कर सकते हैं। अब देखना होगा कि शाओमी का ये नया मास्क लोगों को पॉल्यूशन से बचाने में सफल साबित होगा या नहीं?
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment