ये हुआ था

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस: फेफड़े है अनमोल, बचाएं इन्हें तम्बाकू से

आज 31 मई है और पूरी दुनिया में ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ मनाया जा रहा है। हर साल इस दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और उसके वैश्विक साझेदार वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाते हैं। इस अभियान के माध्यम से मानव स्वास्थ्य पर तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराया जाता है।

डब्ल्यूएचओ ने इस वर्ष 2019 में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की मुख्य थीम ‘तंबाकू और स्वस्थ फेफड़े’ है।

तम्बाकू के धुएं से लोगों के स्वस्थ फेफड़ों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इससे कैंसर जैसी घातक बीमारी से लेकर श्वसन संबंधी बीमारी होने की संभावना रहती है। इस थीम के माध्यम से लोगों को इसके सेवन को कम करने और तम्बाकू को नियंत्रित करने के प्रति जागरूक करना है।

इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है तम्बाकू के उपयोग से उत्पन्न विभिन्न स्वास्थ्य समस्याएं और खतरों के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करना है। साथ ही तंबाकू की खपत को कम करने के प्रति सरकार द्वारा प्रभावी नीतियां बनाने की ओर ध्यान केन्द्रित करना है।

डब्ल्यूएचओ ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, 2018 में इस दिन की थीम “तंबाकू और हृदय रोग” रखी और इसके माध्यम से तम्बाकू के सेवन से हृदय से संबंधित बीमारियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसमें बताया गया कि तंबाकू मानव शरीर में हृदय और अन्य कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों को बढ़ाता है।

कब शुरु हुआ था विश्व तंबाकू निषेध दिवस

पहली बार वर्ष 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य देशों ने तम्बाकू से बढ़ती बीमारियों और मौतों पर वैश्विक स्तर पर ध्यान आ​कर्षित किया और विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।

वर्ष 1987 में डब्ल्यूएचओ द्वारा आयोजित वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में पारित प्रस्ताव द्वारा 7 अप्रैल 1988 को ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ मनाने का आह्वान किया गया। इस तारीख को इसलिए चुना गया क्योंकि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन की 40वीं वर्षगांठ थी।

वर्ष 1988 में 31 मई को हर साल विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाने के लिए एक और प्रस्ताव पारित किया गया था और तब से 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

तंबाकू का सेवन करने वालों लोगों की सेहत पर पड़ने वाले हानिकारक असर निम्न प्रकार हैं:

  • तम्बाकू में पाया जाने वाला हानिकारक तत्व निकोटीन मानव स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है। तम्बाकू के सेवन से मानव के फेफड़ों की कार्यक्षमता प्रभावित होती है। यह फेफड़ों के स्वास्थ्य के अलावा मानव शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करता है।
  • तम्बाकू चबाना या धूम्रपान करने वाले के स्वास्थ्य पर लघु या दीर्घकालिक प्रभाव पड़ता है।
  • इसके सेवन से अल्सर, दांत में दाग, दांत में कीड़ा लगना, दांत की सड़न आदि बीमारियां हो सकती हैं।
  • तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों की श्वास से बदबू आने की समस्‍या होती हैं।
  • यही नहीं तम्बाकू के ज्यादा सेवन से गला, मुंह और आहारनाल का कैंसर हो सकता है।
  • तम्बाकू के सेवन करने वालों में फेफड़ों की बीमारी, हृदय रोग, हृदयाघात जैसी गंभीर बीमारियां पैदा हो सकती हैं।
  • तंबाकू खाने से व्यक्ति को थकान महसूस हो सकती है और चक्कर आ सकते हैं।
Rakesh Singh

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

8 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

8 months ago