दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने महज़ 25 साल की उम्र में ही प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने का फैसला लिया है। बार्टी के इस फैसले की ख़बर से उनके प्रशंसकों और टेनिस प्रेमियों को झटका लगा है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की स्टार टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने बीते तीन साल में 3 बड़े ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में फ्रेंच ओपन, 2021 में विंबलडन और साल 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया।
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए प्रोफेशनल टेनिस से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया। उन्होंने भावुक होते हुए वीडियो में कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि मैं यह कैसे करूंगी… यह कहना काफी मुश्किल है। मैं बहुत खुश हूं और मैं इसके लिए तैयार हूं।’
एश्ले बार्टी ने आगे कहा, ‘मुझे बस इतना पता है कि इस समय मेरा दिल जानता है कि यह मेरे लिए बिल्कुल सही फैसला है। टेनिस ने मुझे जो कुछ भी दिया, मैं उसके लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। लेकिन मुझे पता है कि यह सही समय है संन्यास लेने का और अपने और सपनों का पीछा करने का।’
बता दें कि यह वीडियो वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी बार्टी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आज का दिन मुश्किल है और इमोशन्स से भरा हुआ है, क्योंकि मैं टेनिस से संन्यास लेने का फैसला ले रही हूं। मुझे यह नहीं समझ आ रहा था कि मैं इस खबर को आपसे कैसे शेयर करूं, फिर मैंने अपनी दोस्त कैसी डेलाकुआ से मदद मांगी।’
हरभजन सिंह को राज्यसभा भेज सकती है ‘आप’, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी संभालेंगे कमान
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment