World number one para javelin thrower Sundar Singh Gurjar started practice.
कारोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए पिछले करीब दो महीने से लागू लॉकडाउन के बीच अब विभिन्न खेलों के खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर रहे हैं। इस मामले में राजस्थान सबसे आगे नज़र आ रहा है। बीते दिन दुनिया के नंबर-1 पैरा जैवलिन थ्रोअर और वर्ल्ड चैम्पियन सुंदर सिंह गुर्जर जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में टायर थ्रो कर प्रैक्टिस करते हुए नज़र आए। वहीं, कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार की राज्य सरकारों ने अपने-अपने प्रदेश में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खोलने की अभी अनुमति प्रदान नहीं की है।
राजस्थान के पड़ोसी राज्य हरियाणा में प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह ने राज्य के स्टेडियम और कॉम्प्लेक्स खोलने की मंजूरी दे दी है। वहां, ऑफिशियल, कोच और खिलाड़ियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। झारखंड में 31 मई के बाद सीमित खिलाड़ियों के लिए साई सेंटर के मैदान खुल सकते हैं।
पटियाला में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) और बेंगलुरू में ट्रेनिंग के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी कर दिया है। दिल्ली में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए प्रपोजल तैयार हो रहा है।
खेल मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार प्रैक्टिस कर सकेंगे खिलाड़ी, इन खेलों की ट्रेनिंग शुरू होगी
जानकारी के अनुसाार, अगले साल संभावित टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों को अभी थोड़े दिन और इंतजार करना पड़ेगा। दोनों टीमें फिलहाल साई के बेंगलुरू सेंटर में हैं। हॉकी इंडिया टीमों की फील्ड ट्रेनिंग और कैंप शुरू करने के लिए साई और संबंधित राज्य सरकारों के निर्देश का इंतजार कर रहा है। इधर, जयपुर में क्रिकेट अकादमियों में सैनिटाइजिंग का काम शुरू कर दिया गया है। इसके बाद जल्द ही खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए बुलाया जाएगा।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment