सेहत

वर्ल्ड हार्ट डे 2019 : जानें क्यों आता है कार्डियक अरेस्ट

बदलती आधुनिक जीवन शैली में कई ऐसी बीमारियों ने जन्म लिया जिनके बारे में शायद आपने कभी सुना नहीं हो। आज के समय में कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों की वजह से मौत के मामले बढ़ रहे हैं। इसकी वजह से ही कई प्रसिद्ध हस्तियां बीते कुछ वर्षों में अपनी जान गंवा चुके हैं।

क्या है कार्डियक अरेस्ट

कार्डियक अरेस्ट हृदय से संबंंधित बीमारी है इसमें हृदय अचानक काम करना बंद कर देता है। यह बीमारी दिल का दौरा पड़ने या फिर हार्ट फेल होने जैसा नहीं है। कार्डियक अरेस्ट का कारण हृदय में होने वाली इलैक्टॉनिक गड़बड़ियां है, जिसकी वजह से धड़कनों का तालमेल ठीक से नहीं बैठ पाता है। इसके कारण दिमाग, फेफड़ों सहित शरीर के बाकी अंगों तक ब्लड नहीं पहुंच पाता है और दम घुटने की वजह से व्यक्ति की मौत हो जाती है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को तुरंत इलाज न मिले तो उसकी मौत हो जाती है।

ज्यादातर लोग कार्डियक अरेस्ट को दिल का दौरा पड़ना समझते हैं, मगर ऐसा नहीं है। विशेषज्ञ मानते हैं कि कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब हृदय शरीर के चारों ओर रक्त पंप करना बंद कर देता है। अगर इसे मेडिकल की भाषा में समझें तो हार्ट अटैक सर्कुलेटरी समस्या है जबकि कार्डियक अरेस्ट इलेक्ट्रिक कंडक्शन की गड़बड़ी के कारण होता है। इससे दिल की धड़कनें अनियंत्रित होने लगती हैं। ऐसी स्थिति को arrhythmia कहते हैं।

अगर किसी व्यक्ति को हार्ट की बीमारी है तो उसको कार्डियक अरेस्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। हार्ट अटैक भी कार्डियक अरेस्ट के होने का बड़ा कारण होता है। कोरोनरी धमनी में रुकावट भी कार्डियक अरेस्ट को जन्म देती है।

कार्डियक अरेस्ट से पूर्व शरीर को किसी प्रकार की कोई चेतावनी नहीं मिलती है। पर इतना अवश्य है कि इसके बारे में जानकारी रखना और इसके लक्षणों को पहचान कर आने वाले खतरे से बचा जा सकता है।

कार्डियक अरेस्ट के प्रमुख लक्षण

सीने की बांयी ओर तेज दर्द हो और वह हाथ, कंधा, गर्दन और जबड़े तक पहुंचता है।
चक्कर आना,बेहोशी आना, सांस लेने में तकलीफ होना,शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होना। अगर उपरोक्त लक्षण महसूस हो तो मरीज को तुरंत हॉस्पिटल ले जाना चाहिए, ताकि समय रहते उसे इलाज मिलने से रोगी की जान बचाई जा सके।

कार्डियक अरेस्ट के कारण

— खराब लाइफस्टाइल की वजह से लोगों का एक्सरसाइज न करना, खाना खाने के तुरंत बाद बैठ जाना
— दिनभर एक ही जगह बैठकर काम करने से शरीर में फैट जमा होने लगती है जो हृदय रोगों को बढ़ाती है
— तनाव में रहना
— कोलेस्ट्राल लेवल हाई रहना
— हाई ब्लडप्रेशर
— हाईपरटेंशन
— धूम्रपान करना

कैसे बचें कार्डियक अरेस्ट से

इससे बचने के लिए अपनी लाइफस्टाइल को बदलना होगा। नियमित एक्सरसाइज करनी चाहिए। खाना खाने के तुरंत बाद पैदल घूमना चाहिए। धूम्रपान नहीं करना चाहिए।

Rakesh Singh

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 year ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 year ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

1 year ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

1 year ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

1 year ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

1 year ago