हलचल

वर्ल्ड कप: भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत, टीम इंडिया ने मैच में बनाये कई रिकॉर्ड्स

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 में रविवार को खेले गए मुकाबले में भा​रत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से पराजित करते हुए लगाातर दूसरी जीत दर्ज की। विश्व कप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 352 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए रिकॉर्ड बनाया। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 316 रन बना सकी। भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइये हम आपको बताते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स।

टीम इंडिया के ओपनर्स ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ विश्व कप के इस मुकाबले में भारत के ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दी। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शतकीय साझेदारी कर रिकॉर्ड बनाया। क्रिकेट विश्व कप के अब तक के इतिहास में यह पहला मौका रहा जब ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत की ओर से 100 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध यह किसी दूसरी टीम के ओपनर्स की दूसरी बड़ी शतकीय साझेदारी है। 127 रन की साझेदारी करने वाले रोहित और शिखर से आगे दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स की जोड़ी के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2007 के विश्व कप में कंगारू टीम के ख़िलाफ़ 160 रनों की साझेदारी की थी।

रोहित व शिखर ने गिलक्रिस्ट व हेडेन की बराबरी की

आईसीसी के एकदिवसीय टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा सौ रन की साझेदारी करने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा व शिखर धवन ने संयुक्त रूप से एडम गिलक्रिस्ट व मैथ्यू हेडेन की बराबरी पर कर ली है। गिलक्रिस्ट व हेडेन ने एकदिवसीय टूर्नामेंट्स में 6 बार शतकीय साझेदारी की। अब रोहित और धवन भी 6 बार ऐसा कारनामा करने वाले ओपनर्स बन गए हैं। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा के नाम पांच बार ओपनर के रूप में शतकरीय साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर्स हर्शल गिब्स और गैरी किर्स्टन ने चार बार यह साझेदारी निभाई।

भारत के लिए सौवीं शतकीय साझेदारी की

टीम इंडिया की तरफ से यह कुल 100वीं शतकीय साझेदारी रही। रोहित शर्मा व शिखर धवन ने 16वीं बार 100 या फिर उससे ज्यादा रनों की साझेदारी की है। इसके साथ ही इन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली की 16 शतकीय साझेदारियों की बराबरी भी कर ली है। भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम हैं। इन दोनों ने 26 बार ऐसा किया। रोहित शर्मा और शिखर धवन 16 शतकीय साझेदारियों से विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी भारतीय पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है। इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम ​गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडेन का नंबर आता है जिन्होंने 16 बार ऐसा कारनामा किया था। इनकी बराबरी अब शिखर और रोहित की ली है। इसके अलावा इन दोनों ने विश्व कप में दूसरी बार शतकीय साझेदारी करते हुए सचिन व वीरेन्द्र सहवाग की भी बराबरी कर ली।

रोहित शर्मा ने छक्कों के मामले में धोनी को पीछे छोड़ा

मैच में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपनी 57 रनों की पारी में सिर्फ एक छक्का जड़ा लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर का 355वां छक्का लगाते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसी के साथ रोहित ने अपने टीम मेट एमएस धोनी को छक्कों के मामले में पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 354 छक्के लगाए हैं। इस मामले में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं लेकिन वे इन दोनों से काफी पीछे हैं। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 264 छक्के लगाए हैं। वहीं, युवराज सिंह 251 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के सामने सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बने रोहित

ओवल में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के ख़िलाफ़ पहली पारी में 20 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। दुनिया की मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध रोहित ने वनडे में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। अब वो दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिसने कंगारू टीम के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 2000 रन पूरी किए। रोहित ने 37 पारियां खेलते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने नाम पर था। सचिन ने यह रिकॉर्ड बनाने के लिए 40 पारियां खेली थी।

विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम बनी भारत व ऑस्ट्रेलिया

12वें विश्व कप के इस 14वें मैच में एक साथ उतरते ही भारत व ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप में एक संयुक्त रिकॉर्ड बनाया है। दोनों एक-दूसरे के ख़िलाफ़ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले देश बन गए हैं। इस मैच से पहले तक टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम की विश्व कप में 11 बार एक-दूसरे से भिड़ंत हुई। अब विश्व कप में ये दोनों देशों के बीच 12वां मैच था। विश्व कप में इससे पहले किसी भी दो टीमों के बीच इतने मैच अब तक नहीं खेले गए थे।

मैच में ये रिकॉर्ड्स भी बने

आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय ओपनर शिखर धवन का ये छठा शतक रहा। इस मामले में धवन से आगे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुकलर व सौरव गांगुली हैं जिन्होंने आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट यानी चैंपियंस ट्रॉफी व विश्व कप में 7-7 शतक लगाए हैं। छह शतकों के साथ धवन इस मामले में रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा की बराबरी पर आ गए हैं। विश्व कप इतिहास में टीम इंडिया ने चौथी बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। अब तक ये दोनों टीमें 12 बार विश्व कप में एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया को आठ मैचों में जीत मिली जबकि भारतीय टीम को चार मैचों में जीत मिली।

क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया को किसी ने 350 से ज्यादा का टारगेट दिया है। उल्लेखनीय है कि विश्व कप के इतिहास में भारत ने जब भी 300 से ज्यादा रन बनाए हैं, टीम कभी भी मैच नहीं हारी है। बता दें, टीम इंडिया ने विश्व कप के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया था।

Read: फोर्ब्स: अपनी किस्मत खुद लिखने वाली टॉप-80 अमरीकी महिलाओं में तीन भारतीय मूल की

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago