आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप की अंतिम चार टीमों का फैसला हो गया है। अंतिम चार टीमों में भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल हैं। अपने सभी लीग मुकाबले जीतकर ग्रुप-ए में टॉप पर रहने वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल में खेलेगी। टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड टीम से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल पांच मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इसी दिन दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इसी मैदान पर होगा। बता दें, भारत ने ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जबकि इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर रही। अब उसे तय कार्यक्रम के मुताबिक सेमीफाइनल में ग्रुप-बी की टॉप टीम यानि दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है। अफ्रीका को हराकर ही कंगारू टीम फाइनल में पहुंच सकती है।
इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों का फैसला सोमवार को न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ हो गया था। लेकिन ग्रुप-बी में कौन सी टीम टॉप पर रहेगी, इसका फैसला दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले के साथ होने वाला था। इन दोनों टीमों का मैच एक भी गेंद फेके जाने से पहले रद्द हो गया और इस तरह दोनों टीमो को एक-एक अंक मिले। इस एक अंक के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम सात अंकों के साथ ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंच गई। जबकि इंग्लैंड टीम के चार मैचों में छह अंक हैं। ऐसे में अब उसका मुकाबला टीम इंडिया से होने वाला है।
Read More: 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर एमसी मैरी कॉम को कड़े संघर्ष के बाद मिला था मुक़ाम
भारतीय महिला टीम ने ग्रुप-ए में अपने सभी चार मैच जीते हैं। टीम इंडिया ने 4 मैचों में कुल आठ अंकों के साथ टूर्नामेंट में सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया टीम ने चार में से 3 मैच जीतते हुए कुल छह अंक हासिल किए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने तीन जीत और एक रद्द मैच के साथ कुल सात अंक है। वहीं, इंग्लैंड टीम ने अपने 4 लीग मुकाबलों में से 3 जीतकर छह अंक हासिल किए।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment