लाइफस्टाइल

विंटर्स में ठंडी जगहों पर लें घूमने का आनंद, मिलेंगे खूबसूरत नजारे

क्या आप घूमने के शौकीन हैं? तो इस विंटर सीजन ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाइए। खुला आसमान, हरी भरी वादियां, बर्फ की चादर से ढकी पहाड़ियां आपको इतना सुकून देंगी कि आप जिंदगी की सारी परेशानियां भूल जाएंगे। जब आप वापस लौटकर आएंगे तो आप ना सिर्फ रिफ्रेश फील करेंगे बल्कि दोगुनी एनर्जी से अपने काम को कर पाएंगे। आइए आपको ऐसी ही कुछ जगहों की जानकारी देते हैं, जहां का प्राकृतिक नजारा आपका मन मोह लेगा। साथ ही इन जगहों पर कम बजट में भी आसानी से घूमा जा सकेगा।

दार्जिलिंग


पश्चिम बंगाल में बसे दार्जिलिंग को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। दिसंबर से मार्च के बीच दार्जिलिंग जरूर जाएं, इस ​दौरान अलग ही नजारा मिलेगा। वैसे दार्जिलिंग में मई से सितंबर के बीच काफी टूरिस्ट आते हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी सुहाना होता है। नंवबर के आखिर से यहां टूरिस्ट का आना तकरीबन बंद होने लगता है। दिसंबर के बाद दार्जिलिंग में होटेल्स का रेंट भी कम रहता है और यहां पहुंचने का किराया भी कम होता है। ऐसे में यहां आप कम पैसों में बढ़िया हॉलिडे मना सकते हैं।

मसूरी


उत्तराखंड में बसा मसूरी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। ऑफ सीजन जो कि दिसंबर के आखिर से फरवरी के बीच रहता है इस समय यहां ठहरना काफी सस्ता हो सकता है। इसके अलावा ठंड की वजह से इस समय मसूरी में टूरिस्ट काफी कम आते हैं तो आप यहां भीड़-भड़ाके से दूर शांति से पहाड़ी वादियों का मजा ले सकते हैं। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो यहां आपको बर्फ से ढकी हुई खूबसूरत हिमालय की पहाड़ियों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं।

गंगटोक


सिक्किम की राजधानी गंगटोक में दार्जिलिंग की तुलना में ठंड कम रहती है। इस समय टूरिस्ट की आवाजाही कम होती है। दिसंबर के आखिर में यहां आकर एंजॉय कर सकते हैं और न्यू ईयर को एक शानदार तरीके से मना सकते हैं, इस समय होटेल का किराया भी आधा रहता है। ठंड में गंगटोक आने पर यहां की कुछ जगहें जो कि बहुत ऊंचाई पर हैं आप उन्हें नहीं देख सकते क्योंकि वहां स्नो फॉल के साथ-साथ तापमान भी मायनस में रहता है।

कश्मीर


सर्दी के मौसम में कश्मीर की सैर पर जाना एक रोमांचक अनुभव हो सकता है क्योंकि इस समय यहां स्नोफॉल होता है। यह तो हम सब जानते हैं कि कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। सर्दियों में कम टूरिस्ट ही आते है, इसलिए अगर आप ठंड झेल सकते हैं तो इस समय आप कश्मीर की सैर काफी कम बजट में कर सकते हैं।

तवांग


तवांग में ठंड का मजा ही अलग है क्योंकि साल के इस समय यहां स्नो फॉल होता है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन में इस समय होटेल काफी सस्ते दरों पर उपलब्ध हो जाते हैं। अरुणाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है तवांग और यहां बहुत से ऐसे खूबसूरत नजारें हैं जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा। यहां की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय जगह तवांग मॉनेस्ट्री है।

Neha Chouhan

12 साल का अनुभव, सीखना अब भी जारी, सीधी सोच कोई ​दिखावा नहीं, कथनी नहीं करनी में विश्वास, प्रयोग करने का ज़ज्बा, गलत को गलत कहने की हिम्मत...

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 year ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 year ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

1 year ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

1 year ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

1 year ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

1 year ago