Wing Commander Abhinandan to be honored with 'Vir Chakra' on 73th Independence Day.
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को 73वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘वीर चक्र’ से नवाज़ा जाएगा। बालाकोट में एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने वाले, विंग कमांडर अभिनंदन को भारत सरकार ने यह सम्मान देने का ऐलान किया है। वीर चक्र युद्ध के समय दिए जाने वाला देश का तीसरा सर्वोच्च सम्मान है। इसके अलावा सरकार ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले वायु सैनिकों के लिए वीरता पुरस्कारों की भी घोषणा की है। पाक के बालाकोट स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त करने वाले पांच पायलटों को ‘वायुसेना मेडल’ दिया जाएगा।
कश्मीर में पाकिस्तानी विमानों की घुसपैठ की कोशिश के दौरान फाइटर कंट्रोलर की अहम जिम्मेदारी संभालने वालीं स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को ‘युद्ध सेवा मेडल’ से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ख़िलाफ़ अभियान में शहीद प्रकाश जाधव को मरणोपरांत ‘कीर्ति चक्र’ और 8 सैनिकों को ‘शौर्य चक्र’ से नवाज़ा जाएगा। गौरतलब है कि इनमें से 5 को यह सम्मान मरणोपरांत मिलेगा। भारत सरकार ने इस बार 96 पुलिसकर्मियों को ‘उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार’ देने का फैसला किया है। इनमें 15 पुलिसकर्मी सीबीआई से हैं।
Read More: कुछ ऐसा किया जांबाज अभिनंदन ने की मुरीद हो गया पाक, जानिए क्या है कहानी
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने में शामिल रहे मिराज-2000 के पांच पायलटों को ‘वायुसेना मेडल’ से सम्मानित किया जाएगा। 26 फरवरी की इस एयर स्ट्राइक में पायलट विंग कमांडर अमित रंजन, स्क्वाड्रन लीडर राहुल बैसोया, पंकज भुजादे, बीकेएन रेड्डी और शशांक सिंह शामिल थे। इन्होंने पाक के ख़ैबर पख़्तूनख़वा प्रांत में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर इजराइल में बने स्पाइस 2000 बम बरसाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस दौरान जैश के करीब 300 आतंकी मारे गए थे।
पाकिस्तान के अमरीका निर्मित एफ-16 विमान पर सटीक मिसाइल दागकर मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान एक बार फिर से मिग-21 फाइटर प्लेन जल्द ही उड़ाना शुरु करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, अभिनंदन अगले 15 दिनों में मिग-21 लड़ाकू विमान पर एक बार फिर सवार हो जाएंगे। मेडिकल बोर्ड ने कॉकपिट में उनकी वापसी को हरी झंडी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के बेंगलुरु स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एरोस्पेस मेडिसिन ने चिकित्सकीय मूल्यांकन के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को लड़ाकू विमान उड़ाने की अनुमति दे दी है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment