आज 21 जून है और सम्पूर्ण विश्व में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जा रहा है। योग दिवस मानने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को योग से होने वाले फायदों के प्रति जागरूक करना है ताकि बिना किसी दवा के लोग खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ और तनाव मुक्त रख सकें। योग करने से शरीर को कई तरह के शारीरिक और मानसिक विकारों से छुटकारा मिलता है।
वर्ष 2015 से मनाया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
आज के समय में योग पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहा है। योग को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मान्यता दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितंबर 2014 को दुनियाभर में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव आने के बाद सिर्फ तीन महीने के अंदर इसके आयोजन का ऐलान कर दिया था।
महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को घोषणा की कि 21 जून का दिन दुनिया में योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके बाद से दुनिया भर के लोग ने पहली बार 21 जून, 2015 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया और तब से हर वर्ष इस दिन योग दिवस मनाया जा रहा है।
21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस
इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के पीछे प्रमुख कारण यह है कि इस दिन उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन है, जिसे ग्रीष्म संक्रांति भी कहा जाता है। योग मन, मस्तिष्क एवं शरीर का एक अभ्यास है जो मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। योग की विभिन्न शैलियां होती हैं जिनमें शारीरिक मुद्राएं, सांस लेने के तरीके और ध्यान आदि शामिल है।
आयुष मंत्रालय एवं भारत सरकार इसकी नोडल एजेंसी है और यह दोनों मिलकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करती हैं।
योग के फायदे-
योग करते समय इन बातों का रखें ध्यान
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment