‘बॉलीवुड’ और ‘पंजाबी’ शब्द शायद अलग ही हैं। बायोपिक्स के बाद पंजाबी गानों का एक जुनून है जिसे बॉलीवुड ने अब खुद में मिला लिया है। लोग पंजाबी गानों की गिनती भी भूल गए हैं जो 2019 में बॉलीवुड फिल्मों के लिए रीमेक किए गए हैं। लूका चुप्पी से जबरिया जोड़ी तक, कोई भी फिल्म पंजाबी गाने के रीमेक के बिना पूरी नहीं हो रही। यह जुनून कहाँ से आता है खासकर जब दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से इस भाषा को नहीं समझता?
मुख्यधारा के सिनेमा में पंजाबी गानों का यह खुमार कोई नई बात नहीं है। ज्यादातर फिल्मों में सेटिंग और किरदार उत्तर भारतीय रहे हैं। जब तक कहानी में गैर-पंजाबी (जैसे 2 स्टेट्स, चेन्नई एक्सप्रेस या सुपर 30) के किरदारों की जरूरत नहीं होती तब तक हर प्लोट दिल्ली, चंडीगढ़ या पंजाब के किसी शहर पर बेस्ड होता है।
फिल्म में एक बड़ा स्टीरियोटाइप परोसा जाता है। फिल्म में मेकर्स एक ऐसे किरदार को जरूर लाते हैं जो ज्यादा एक्साइटेड होता है या चुलबुला होता है या ज्यादा नटखट होता है। और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो पंजाब से है और इसी कड़ी में पंजाबी गाने को फिल्म में जगह दी जाती है।
2012 में फिल्म कॉकटेल के साथ इसकी शुरुआत हुई जब प्रीतम ने “मैं शराबी” , “अंगरेजी बीट” को यो यो हनी सिंह और “जुगनी” को आरिफ लोहार के साथ मिलकर रीमिक्स किया। बॉलीवुड हिट्स सोच ना सके, काला चश्मा, हाई हील्स, सैटरडे सैटरडे, मैं तेरा बॉयफ्रेंड के साथ यह ट्रेंड उठा और उसके बाद तो लिस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। सिंगर्स और डायरेक्टर्स ने भी नब्ज पकड़ ली और लगभग हर फिल्म में एक पंजाबी गाने को रीमेक कर ही दिया जाता है।
एक दर्शक के रूप में हम बहुत सी अजीब बातों पर विश्वास करते हैं जो बॉलीवुड हमें दिखाता है। जब गैर-पंजाबी किरदारों ने पंजाबी गीतों को लिप सिंक करना शुरू कर दिया तो चीजें थोड़ी अजीब तो लगती ही हैं। इन बड़ी फिल्मों में भी ऐसा ही किया गया जब गैर पंजाबी किरदारों ने पंजाबी गाने गाए।
जैसे ही फिल्म शुरू हुई, हमें पता चला कि फिल्म का प्लॉट मसूरी का है और पंजाब से तो इसका कोई लेना देना ही नहीं है। फिर भी फिल्म में जब भी प्यार, पार्टी की बात होती है पंजाबी गाने चलने लगते हैं। अजीब बात है ना? चाहे वह फकीरा हो या मुम्बई दिली दी कुड़ियां हो दोनों ही गाने पंजाबी हैं।
फिल्म मथुरा, उत्तर प्रदेश में सेट है। हर चीज उसी हिसाब से रखी गई, लोकेशन, कपड़े, बोली सबकुछ। लेकिन जैसे ही पहला गाना शुरू हुआ हम जानते थे कि क्या होने वाला है। गाने आने शुरू हुए और पंजाब की हवा आने लगी।
हालांकि फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि फिल्म का प्लोट बिहार का है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा दोनों ही बिहारी बोल रहे हैं। एल्बम का पहला गाना हाल ही में लांच हुआ और निकला पंजाबी गाने का रीमेक।
फिल्म में रणवीर और सारा महाराष्ट्र के थे और मराठी का इस्तेमाल भी काफी अच्छा कर रहे थे। लेकिन फिर “तेरे बिन” गाना आया और दोनों ने पंजाबी में गाना शुरू कर दिया। यही तो प्रोब्लम है।
ये कुछ ही गाने हैं जिनमें यह अजीब समस्या थी। मार्केटिंग के लिए एक लोकप्रिय पंजाबी नंबर को रीमिक्स करना आसान हो गया है। अब इस जुनून से दूर जाने की जरूरत है और दूसरे क्षेत्रीय भाषा के गीतों को पकड़ना चाहिए, अगर करना ही है तो।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment