भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जिसे भले ही न्यूजीलैंड दौरे पर जाने का मौका न मिला हो, पर इस खिलाड़ी ने बेकार बैठने के बजाय घरेलू क्रिकेट में समय का उपयोग करते हुए सुर्खियां बटोर रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं वी. आर. वनिथा की जिन्होंने हाल ही घरेलू क्रिकेट मैच में एक रिकॉर्ड बना डाला।
बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की 16 क्लब लीग में वी.आर. वनिथा ने अपनी बैटिंग से कुछ ऐसा कमाल किया जिसके कारण वह सुर्खियों में बनी हुई हैं।
उन्होंने इस मैच में 93 गेंदों पर शानदार 206 रनों की पारी खेली। उनके द्वारा खेली गई इस आक्रामक पारी से क्रिकेट प्रेमी उनके मुरीद हो गए हैं। क्रिकेट प्रेमियों की बीच खेली गई वनिथा की ये धुआंधार पारी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस दौरान उन्होंने 12 छक्के और 19 चौके जड़े।
इस लीग के अन्य मैचों में उनके प्रदर्शन को देखा जाए तो वी.आर. वनिथा का बल्ला लगातार रन बरसा रहा है। इससे पहले उन्होंने पहले क्वाटरफाइनल मुकाबले में 20 गेंदों का सामना करते हुए धुआंधार 62 रन बनाए थे। वहीं सेमीफाइनल मैच में हेरोन्स क्लब के विरुद्ध वनिथा ने 153 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं लीग के फाइनल मैच जवान क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए राजाजी नगर क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेलते हुए 93 गेंदों पर 206 जड़ दिए। आपको बता दें कि वी.आर. वनिथा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 22 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है जिनमें 6 एकदिवसीय मैच और 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment