उछल कूद

कौनसे रिकॉर्ड हैं क्रिकेट में जिन्हें तोड़ना बहुत ही मुश्किल, पढ़े पूरी खबर

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कोई न कोई रिकॉर्ड आये दिन बनते रहते हैं, पर कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जो आज भी बरकरार है। ये ​अब तक ऐसे अनछुए रिकॉर्ड है जिन्हें अभी तक न तो किसी ने तोड़ा और ना ही शायद कोई तोड़ पाए।

क्रिकेट के इतिहास में इन रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं जो अभी टूटने से बहुत दूर हैं —

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के नाम है 100 शतक

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय किक्रेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले 100 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है। इस रिकॉर्ड को बनाने तक उनके द्वारा क्रिकेट में कुल 663 मैच खेलें है जिसमें टेस्ट मैच और एकदिवसीय मैच दोनों सम्मिलित है। इन 100 शतकों में सचिन ने टेस्ट में 51 शतक लगाये हैं तो एकदिवसीय मैचों में 49 शतक बनाये।

यही नहीं उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 34,347 रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है, जिसे तोड़ना बहुत मुश्किल है।

सचिन के इन दोनों ऐसे रिकॉर्ड के नजदीक अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं पहुंचा है। हां, विराट कोहली शतकों के मामले में जरूर उनको चुनौति देते नजर आ रहे हैं। विराट ने अब तक खेले मैचों में 66 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं।

टेस्ट में 99 के औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड है डॉन ब्रैडमैन के नाम

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन दुनिया के ऐसे बल्लेबाज है जिनके नाम टेस्ट मैचों में सबसे अधिक औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। ब्रैडमैन ने अपने कॅरियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 99.94 की औसत से रन बनाए। उन्होंने कुल 6996 रन बनाए। उन्होंने 29 शतक और 13 अर्धशतक भी जड़े।

 

ब्रैडमैन के टेस्ट में इस औसत से बनाए रनों के नजदीक भी कोई बल्लेबाज नजर नहीं आया है। टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा औसत से रन केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (61.38) का है और उनके बाद भारत के कप्तान विराट कोहली (53.76) का है।

टेस्ट की एक पारी में 400 रन का रिकॉर्ड लारा के नाम

जब टेस्ट मैचों का सर्वाधिक रनों को रिकॉर्ड टूटा था तो तब भी यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम दर्ज था और अब भी सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड उनके नाम ही दर्ज हो गया है। उन्होंने यह कारनामा 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में एक पारी में 400 रन बनाए थे। इस रिकॉर्ड के लिए उन्होंने 582 गेंदों का सामना किया था और कुल 12 घंटे बल्लेबाजी की थी।

उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन नाम दर्ज हुआ था, जिन्होंने 380 रन बनाए थे। इससे पूर्व भी लारा ने 375 रन बनाकर कई वर्षों तक अजेय रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पर रहे थे।

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए जिम लेकर ने

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जिम लेकर के नाम भी गेंदबाजी का अनूठा ही रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ने का सपना तो हर गेंदबाज देखता है पर इससे बहुत दूर है। लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह रिकॉर्ड 1956 में एशेज सीरीज के दौरान बनाया था। यह कारनामा एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में तब बना जब उन्होंने मैच की दोनों पारियों में 90 रन देते हुए कुल 19 विकेट लिए थे।

इस मैच के पहली पारी में जहां उन्होंने 9 विकेट लिए थे वहीं दूसरी पारी में 10 विकेट अपने नाम किये। उनके द्वारा बनाये गए इस रिकॉर्ड के नजदीक पिछले 50 सालों से कोई नहीं पहुंचा है यह रिकॉर्ड अभी गेंदबाज पहुंच से बहुत दूर और टूटना असंभव है।

श्रीलंका के चमिंडा वास के नाम है एकदिवसीय मैच में 8 विकेट लेने का रिकॉर्ड

एक दिवसीय मैचों में बहुत कम अवसरों पर कोई खिलाड़ी 5 विकेट ले पाता है पर श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के नाम एकदिवसीय मैच में सबसे ज्यादा 8 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। जिम्बाब्वे के खिलाफ 2001 में खेले गये एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका की ओर से चमिंडा वास ने मात्र 19 रन देकर 8 विकेट झटके थे। जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी।

यह रिकॉर्ड भी अभी तक अछूता है कोई भी गेंदबाज उनके रिकॉर्ड की बराबरी तक नहीं कर सका है। चमिंडा वास के नाम 322 एकदिवसीय मैचों में 400 विकेट हैं।

यह भी पढ़े — आईसीसी विश्वकप के लिए 15 अप्रैल को होगी टीम इंडिया की घोषणा, ये रहेगा लीग राउंड मुकाबले का कार्यक्रम?

इस टीम के सभी खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया

क्रिकेट के इतिहास में बहुत कम अवसरों पर एक ही टीम के दो खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है। क्या कभी अपने सोचा है कि पूरी ही टीम को इस पुरस्कार से नवाजा गया हो, पर यह सच है दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम को 1998-99 में मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुआ था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 351 रनों से हराया था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के हर खिलाड़ी ने रन बनाए थे और विकेट लिए थे।

मुथैया मुरलीधरन के नाम है सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट्स का रिकॉर्ड


जहां सचिन रनों के शिखर पर बैठे हैं वहीं श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट्स के शिखर पर मौजूद है। मुरलीधरन ने अपने 19 साल के क्रिकेट कॅरियर में कुल 483 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 133 टेस्ट मैच और 350 एकदिवसीय मैचों शामिल है। इन मैचों में उन्होंने कुल 1334 विकेट हासिल किए हैं और दुनिया में सर्वाधिक विकेट का यह रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं। उन्होंने टेस्ट में 800 और वनडे में 534 विकेट लिए।

इनके बाद शेन वार्न के नाम सर्वाधिक विकेट 1001 दर्ज है।

भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट अनिल कुंबले के नाम है जिन्होंने 956 विकेट लिये हैं।

 

Rakesh Singh

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

9 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

9 months ago