इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के आईफोन यूजर्स को अब व्यू वन्स फीचर का अपडेट मिलने लगा है। व्हाट्सएप के व्यू वन्स (view once) फीचर को ऑन करने के बाद एक बार मैसेज देखने ही मैसेज गायब हो जाएगा। व्हाट्सएप के व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल फोटो, वीडियो और अन्य मैसेज के साथ किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, व्हाट्सएप व्यू वन्स फीचर फिलहाल आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। इस फीचर के साथ व्हाट्सएप का नया वर्जन रिलीज कर दिया गया है, जिसे एपल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस अपडेट के साथ इन एप मैसेज नोटिफिकेशन की स्टाइल भी बदल गई है।
मालूम हो कि व्हाट्सएप पिछले कई महीनों से ‘व्यू वन्स’ फीचर की टेस्टिंग कर रहा था। व्यू वन्स फीचर को ऑन करने के बाद भेजे गए फोटो-वीडियो एक बार देखने के बाद गायब हो जाएंगे, हालांकि यह फीचर स्क्रीनशॉट लेने से यूजर को नहीं रोक पाएगा। व्हाट्सएप का व्यू वन्स फीचर आईफोन के व्हाट्सएप वर्जन 2.21.150 पर उपलब्ध है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ‘1′ के आईकन पर टैप करना होगा। एक बार गायब होने के बाद फोटो-वीडियो चैट में नहीं दिखेंगे। इसके अलावा जहां मीडिया फाइल स्टोर होती है, वहां भी इस फीचर के साथ भेजे गए फोटो-वीडियो नहीं दिखेंगे।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग सितंबर 2020 से ही कर रहा है। WhatsApp व्यू वन्स की टेस्टिंग एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के बीटा वर्जन पर हुई थी। व्हाट्सएप ने कहा है कि आने वाले सप्ताह में इस नए व्यू वन्स फीचर को सभी के लिए जारी किया जाएगा। इसके बाद इसे एंड्रॉयड यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
Read Also: अब ई-मेल और एपल आईडी से भी लॉगिन कर सकेंगे ट्विटर अकाउंट
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment