प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन के तहत स्वदेशी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के तहत केंद्र सरकार ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ‘संदेश’ लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इसका अभी सरकारी कर्मचारियों द्वारा उपयोग कर टेस्टिंग की जा रही है। संदेश ऐप बाद में आम जनता के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल ऐप का विभिन्न स्तर पर परीक्षण चल रहा है। पिछले साल 2020 में केंद्रीय कानून एवं आईटी मंत्री रविशंकर ने ये घोषणा की थी कि जल्द ही हम वाट्सएप की टक्कर का ऐप लाएंगे। जो अब संदेश के रूप में सामने दिखाई दे रहा है। सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ळप्डैण्हवअण्पद पर जाकर इस ऐप के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के इस चैटिंग ऐप को ‘गवर्नमेंट इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम’ कहा जाएगा। सरकार बहुत जल्द ही देश के आम नागरिकों को इस ऐप को उपलब्ध कराने जा रही है। अभी फिलहाल कुछ अधिकारी ही इसका उपयोग कर रहे हैं। वहीं, संदेश ऐप के लोगो की बात करें तो इसमें एक अशोक चक्र की आकृति बनी हुई है। इसमें तीन रंग शामिल हैं जो तिरंगे के समान दिखाई पड़ते हैं। संदेश ऐप को नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर यानि एनआईसी मैनेज करेगा जो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
जानकारी के मुताबिक, संदेश ऐप एंड्रॉयड और आईओएस का उपयोग दोनों ही प्लैटफॉर्म्स के यूजर्स कर सकेंगे। यह ऐप वाट्सएप की तरह ही होगा। हालांकि, भारत में अभी करोड़ों लोग वाट्सऐप का उपयोग करते हैं। वो कैसे इस सरकारी ऐप पर शिफ्रट करेंगे ये देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है। आपको बता दें कि इनदिनों इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप प्राइवेसी को लेकर बैकफुट पर है। दुनियाभर में कंपनी को विरोध झेलना पड़ा है और लोग अब इसको डेटा के हिसाब से सेफ नहीं समझ रहे हैं। इसी बीच भारत सरकार अपना स्वदेशी ऐप संदेश लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।
CSD कैंटीन सामानों की ऑनलाइन बिक्री के लिए पोर्टल लॉन्च, घर बैठे खरीद सकेंगे ये सामान
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment