लाइफस्टाइल

‘मिस इंडिया’ 2019 का ख़िताब जीतने वाली राजस्थान की सुमन राव के सफ़र की क्या है कहानी?

राजस्थान के राजसमंद जिले के एक छोटे से गांव का नाम अचानक सुर्खियों में छा गया। देशभर में मीडिया की सुर्खियों में छाए इस गांव का नाम आईडाणा (एडना) है। दरअसल, इस गांव को पहचान दिलाने में यहां की सुमन राव की महत्वपूर्ण भूमिका है। सुमन राव वही लड़की है जिसने एक दिन पहले ‘मिस इंडिया-2019’ का ख़िताब जीता है। मिस इंडिया जैसे नामी ब्यूटी पेजेंट की विनर बनने वाली सुमन के दादा-दादी अपनी पोती की सफलता पर खुश हैं। उनके दादा-दादी का कहना है कि सुमन ने साबित कर दिया कि बेटी-बेटा के बीच अंतर नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह बताया कि वह हमेशा से कहती आई हैं कि दोनों बराबर होते हैं। जितना मौका बेटे को देते हैं, उतने ही मौके बेटियों को दिए जाएं तो वह इसे साबित कर दिखाती है।

मुंबई में परिवार के साथ रहती है सुमन

सुमन राव मुंबई में पिता रतन सिंह राव और मां सुशीला राव के साथ रहती है, जबकि उसके दादा तेजसिंह, दादी मानकंवर, चाचा विजयसिंह, जितेन्द्रसिंह, चिरागसिंह और चाची मंजू कंवर राजसमंद जिले में आमेट तहसील के गांव आईडाणा में रहते हैं। एक हजार से कम आबादी वाले इस गांव की बिटिया आगे चलकर मिस इंडिया बनेगी किसी ने नहीं सोचा था। दादा तेजसिंह ने बताया कि इसी साल दो महीने पहले अप्रैल में सुमन माता-पिता के साथ गांव आई थी। तब उसने यहां आमेट के तुलसी विद्यापीठ के बच्चों को संबोधित किया था। उसमें सुमन ने कहा था कि लड़का-लड़की एक समान हैं, बस दोनों को बराबर मौका देना चाहिए।

बीस साल पहले सुमन का परिवार पहुंचा था मुंबई

मिस इंडिया सुमन राव के चाचा विजयसिंह ने बताया कि सुमन के पिता लगभग 29 साल पहले अकेले ही मुंबई गए थे और वहां उन्होंने अकेले ही अपना कारोबार शुरू किया। इसके बाद 1999 में वह अपने साथ परिवार को भी साथ ले गए। तब सुमन महज एक वर्ष एक माह की थी। उसने अपनी शिक्षा मुंबई से पूरी की। सुमन अब कभी-कभार ही परिवार के साथ गांव आती है।

बचपन से डांस और मॉडलिंग की शौकीन

फिलहाल सीए की पढ़ाई कर रही सुमन राव पर उनके परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे गांव को भी गर्व महसूस हो रहा है। उनके बारे में परिवार के लोगों का कहना है कि सुमन बचपन से ही डांस और मॉडलिंग की शौकीन थी। जब भी वह यहां आती थी तो कथक कर दादा-दादी को खुश करती थी।

Read: IA सिस्टम आवाज सुनकर बता देगा आपको भविष्य में मानसिक रोग होगा या नहीं!

उन्होंने बताया कि राजपूत समाज में परंपरा के अनुसार पहले बच्चे का जन्म पीहर में होता है, इसलिए सुमन का जन्म उदयपुर जिले के मावली तहसील के खाम की मादड़ी में हुआ था। सुमन राव के मिस इंडिया बनने की ख़बर मिलते ही उनके गांव स्थित घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

8 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

8 months ago