वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने बुधवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। सैमुअल्स विंडीज की दोनों टी-20 वर्ल्ड कप (2012, 2016) जीत के फाइनल मैच में टॉप स्कोरर रहे थे। 39 वर्षीय मार्लोन सैमुअल्स ने इस साल जून में अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) को सूचित कर दिया था। उल्लेखनीय है कि सैमुअल्स आखिरी बार दिसंबर 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम के लिए खेले थे। यानि करीब 2 साल से वह टीम से बाहर चल रहे थे।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मार्लोन सैमुअल्स ने कोलंबो में खेले गए साल 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जोरदार पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं। उस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 56 गेंदों में 78 रनों की तेजतर्रार और बेशकीमती पारी खेली थी। साथ ही सैमुअल्स ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 15 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया था।
इसके बाद वर्ष 2016 में कोलकाता में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मार्लोन सैमुअल्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 66 गेंदों पर नाबाद 85 रन ठोके थे, जिसकी बदौलत विंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। मार्लोन ने दोनों फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड हासिल करने का कारनामा किया। उन्होंने अपने कॅरियर के दौरान कई टी-20 टीमों का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वॉरियर्स के अलावा बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स शामिल हैं।
मार्लोन सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज की ओर से 71 टेस्ट, 207 वनडे इंटरनेशनल और 67 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। क्रिकेट के तीनों अंतर्राष्ट्रीय प्रारूपों में उनके नाम कुल 17 शतक सहित 11,134 रन दर्ज हैं। साथ ही उन्होंने 152 विकेट भी झटके हैं। सैमुअल्स का कॅरियर विवादों से भी घिरा रहा। मैदान से बाहर वह कई गलत कारणों से भी चर्चा में रहे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ष 2008 में उन्हें पैसा लेने और क्रिकेट को बदनाम करने का दोषी पाया था और उन पर दो साल का प्रतिबंध ठोक दिया था।
Read More: सबसे कम उम्र में 1000 रन पूरे करने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं वेदा कृष्णमूर्ति
साल 2015 में आईसीसी ने मार्लोन सैमुअल्स के गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया और उन्हें एक साल के लिए गेंदबाजी करने से रोक दिया था। उन्होंने वर्ष 2014 में अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण तत्कालीन कप्तान ड्वेन ब्रावो के भारत दौरे के बीच से हटने के फैसले का भी विरोध किया था
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment