Election Commission bans the road-shows, hikes and rallies in the West Bengal.
भारत में कोरोना महामारी से बिगड़ते हालात के बीच हाल में भारतीय निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव में रैलियों पर रोक लगा दी थी। इससे बाद अब चुनाव आयोग ने चुनाव को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं और चुनाव अधिकारियों के लिए व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने कहा है कि पिछले साल बिहार में हुए विधानसभा चुनाव और उप-चुनावों में ये दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि साइकिल, बाइक, वाहन रैलियों की अनुमति दी जा चुकी है तो इसे वापस लिया जाता है। आयोग ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि कई राजनीतिक दल और प्रत्याशी जनसभाओं के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। आयोग ने कहा कि किसी रोड-शो, पदयात्रा और साइकिल, बाइक या वाहन रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कहा है कि एक स्थान पर 500 से अधिक लोगों वाली जनसभा के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान शारीरिक दूरी और कोरोना से संबंधित अन्य सभी नियमों का पालन करना होगा। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पश्चिम बंगाल में अपनी चुनावी रैली रद्द कर दी। देश में कोरोना महामारी से दूसरी लहर में लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए उन्होंने अपनी रैली रद्द करने का फैसला किया है।
Read More: बंगाल में अब बाकी बचे चरणों के लिए 72 घंटे पहले थम जाएगा चुनाव प्रचार
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment