हलचल

दो फरवरी तक चलेंगी यूं हीं सर्द हवाएं, पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी का रहेगा असर

  • लद्दाख क्षेत्र में रविवार को द्रास राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। वहां न्यूनतम तापमान शून्य से 28.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
  • पांच साल बाद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चांगथांग नामक स्थान पर हिमखंड बनने लगा है।
  • केदरानाथ धाम में छह से सात फीट बर्फ जमा हो चुकी है।
  • उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में है। जोशीमठ, मुक्तेश्वर और नई टिहरी में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है, जबकि मसूरी में तापमान शून्य पर है। पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी तापमान शून्य के करीब है।

इन दिनों सूरज निकल तो रहा है, लेकिन वह तपिश नहीं दे पा रहा जो सर्दी में लोगों को राहत देता है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं का दौर निरंतर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी का सि​लसिला अभी कुछ दिन और चलेगा। अनुमान के अनुसार आगामी दो फरवरी तक ठंड की मार यूं ही चलती रहेगी। गौरतलब है कि पहाड़ों में तो आम जीवन प्रभावित हो ही रहा है, साथ ही मैदानी इलाके के लोग भी इस ठिठुरती सर्दी से खासे परेशान हैं। आमतौर पर कम सर्दी वाले इलाके राजस्थान को भी बर्फीली हवाओं ने परेशान कर दिया है। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तरप्रदेश, गुजरात और मध्यप्रदेश में पहाड़ों में गिर रही बर्फ का असर देखने को मिल रहा है।

हिमाचल में चेतावनी जारी

मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी से हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो सकता है। इससे राज्य में जोरदार बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। इस कारण वहां पर चेतावनी जारी की गई है और हिमस्खलन वाली जगहो से दूर रहने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि शिमला और आसपास के पर्यटक स्थलों कुफरी, नारकंडा, जुब्बल, खड़ापत्थर और मशोबरा में रविवार से सोमवार के बीच ताजा बर्फबारी हुई है। मनाली में सोमवार को माइनस 5.3 डिग्री, धर्मशाला में 1.8, कुफरी में माइनस 5.8 और डालहौजी में माइनस 1.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कल्पा में रात का पारा माइनस 7.6 डिग्री और केयलॉन्ग में माइनस 17 डिग्री पर पहुंच गया। राज्य के निचले इलाकों पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, उना, हमीरपुर और मंडी में शीत-लहर चल रही है।

ये है कश्मीर का हाल

कश्मीर में भी लगातार मौसम खराब चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन मौसम शुष्क रहेगा इससे तापमान के गिरावट आएगी। सोमवार तक श्रीनगर में पारा 3.5 डिग्री, पहलगाम में माइनस 13.6 डिग्री, गुलमर्ग में माइनस 12.6 डिग्री, लेह में माइनस 15.6 डिग्री, जम्मू में 3.5 डिग्री, कटरा में 3.6 डिग्री और बनिहाल में 0.9 डिग्री पर पहुंच गया था।

रेल यातायात भी हो रहा प्रभावित


कोहरे के कारण सबसे ज्यादा रेल यातायात पर पड़ रहा है। कई ट्रेने लगातार लेट चल रही हैं। ट्रेन एक घंटे से लेकर आठ घंटे तक लेट चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरयू एक्सप्रेस, धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्रा मेल समेत कई और ट्रेन देरी से चल रही हैं। कई ट्रेनों को तो रेलवे की ओर से रदृ भी कर दिया गया है।

Neha Chouhan

12 साल का अनुभव, सीखना अब भी जारी, सीधी सोच कोई ​दिखावा नहीं, कथनी नहीं करनी में विश्वास, प्रयोग करने का ज़ज्बा, गलत को गलत कहने की हिम्मत...

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago