केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में 1.68 लाख से अधिक मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब तक मंजूर किए गए मकानों की कुल संख्या 1.1 करोड़ हो गई है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 15 अगस्त, 2022 तक देश में सबको आवास मुहैया करा दिए जाएंगे। शाह ने गुरुवार को अहमदाबाद के शिलाज इलाके में एक किलोमीटर लंबे ओवरब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण करते हुए यह बात कही।
इससे पहले केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति यानि सीएसएमसी की एक बैठक में शहरी क्षेत्रों में 1.68 लाख से अधिक मकानों के निर्माण को मंजूरी देने का निर्णय लिया गया। बुधवार को हुई इस बैठक में 14 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों ने भाग लिया था। मंत्रालय ने कहा, राज्यों ने भूमि, स्थलाकृतिक खतरों, अंतर-शहर पलायन, प्राथमिकता बदलने आदि जैसे विभिन्न मुद्दों के कारण परियोजनाओं के संशोधन के लिए अपने प्रस्ताव रखे।’
मंत्रालय ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत अब तक 41 लाख मकानों का काम पूरा हो चुका हैं, जबकि 70 लाख से अधिक मकानों के निर्माण का काम विभिन्न चरणों में है। केन्द्रीय मंजूरी और निगरानी समिति की बैठक में पीएमएवाई ‘शहरी’ के तहत 1,68,606 नए मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जून 2015 में शुरू की गई पीएम आवास योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी के लिए आवास उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार ने 2015 से 2022 तक देश में शहरी क्षेत्रों में 1.12 करोड़ मकानों के निर्माण का लक्ष्य रखा है। मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि मिशन पीएमएवाई-यू के तहत प्रगति स्थिर रही है। हमें सभी बुनियादी भौतिक और सामाजिक ढांचे के साथ मकानों के निर्माण का काम पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ना है।’
Read More: गणतंत्र दिवस पर लोग प्लास्टिक का तिरंगा ना इस्तेमाल करेंः गृह मंत्रालय
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment