we arranged 145 special trains for workers: Railway Minister Piyush Goyal.
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र से एक बार फिर ट्रेनों के संचालन को लेकर उद्धव सरकार पर निशाना साधा है। गोयल ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार पर सहयोग न करने का आरोप लगाया। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेन संचालन को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर हमने आज 145 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है। ये सभी ट्रेनें सुबह से तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि इनमें से 50 ट्रेनों को तीन बजे तक चल जाना चाहिए था, लेकिन यात्रियों की कम संख्या के कारण दोपहर तीन बजे तक केवल 13 ट्रेनें ही चल पाई हैं।’
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने में पूरा सहयोग करे कि प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंच सकें। महाराष्ट्र सरकार बिना किसी अतिरिक्त देरी के उन्हें स्टेशन पर ट्रेन के समय से तक लाने की व्यवस्था करें। इससे पूरे नेटवर्क और योजना पर असर पड़ता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को एकदम गलत आरोप लगाया था कि उन्होंने 80 ट्रेनों की मांग की थी और उन्हें केवल 30-40 ट्रेन उपलब्ध कराई गईं। मैंने उन्हें 125 ट्रेन चलाने की पेशकश की थी। वह सोमवार की ट्रेनों के लिए भी जानकारी नहीं दे पाए। उन्होंने हमें केवल 41 ट्रेनों की जानकारी दी।’
भारत में कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन सफल रहा: प्रकाश जावड़ेकर
मंत्री गोयल कहा, ‘ये ट्रेनें भी खाली रहीं और इनमें कोई यात्री नहीं आया। सोमवार की शाम उन्होंने 145 ट्रेनों की सूची भेजी जो पूरी तरह से अव्यवस्थित थी। इसमें कुछ बिहार और उत्तर प्रदेश को लिखे कुछ पत्र थे जो 15 दिन पुराने थे, जिसमें उन्होंने पुरानी तारीख काट कर आज की तारीख लिखी और हमारे पास भेज दी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के मुखिया सीएम उद्धव ठाकरे ने हाल में केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि प्रवासी मजदूरों को उनके गांव भेजने के लिए केंद्र की ओर से सहायता नहीं आई, जबकि महाराष्ट्र सरकार इस काम में करोड़ों रुपए खर्च कर चुकी है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment