ये हुआ था

विनेश फोगाट ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर बनाया था ये रिकॉर्ड

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट आज अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 25 अगस्त, 1994 को हरियाणा के बलाली में हुआ था। विनेश प्रसिद्ध महिला रेसलर फोगाट बहनों के परिवार से आती हैं। उनके पिता राजपाल की एक जमीन विवाद में मौत हो गई थी। इसके बाद विनेश के ताऊजी और नामी पहलवान महावीर सिंह फोगाट ने अपनी बेटियों की तरह ही उनका भी लालन-पालन किया। विनेश फोगाट को कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर होने का गौरव हासिल हैं। ऐसे में इस मौके पर जानते हैं उनके जीवन के बारे में अनुसनी बातें…

लॉरियस वर्ल्ड स्पॉर्ट्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट वाली 1st एथलीट

जनवरी 2019 में विनेश फोगाट को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल अवॉर्ड ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पॉर्ट्स अवॉर्ड’ के लिए नॉमिनेटेड किया गया था। वह इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं। सबसे बड़ी बात ये थी कि विनेश को ‘वर्ल्ड कमबैक ऑफ़ द ईयर’ कैटेगिरी में शामिल किया गया। जहां उनके साथ मंच पर दुनिया के महान गोल्फर टाइगर वुड्स भी शामिल थे। वर्ष 2018 के एशियाई खेलों में देश को गोल्ड मेडल जिताने वाली रेसलर विनेश फोगाट के लिए मुकाम पाना आसान नहीं था।

टेनिस में अपना कॅरियर बनाना चाहती थीं विनेश

भले ही विनेश पहलवानों के जाने-माने फोगाट परिवार से ताल्लुक रखती हों, मगर बहुत जल्द ही उनके सिर से उनके पिता का साया उठ गया था। महावीर फोगाट की भतीजी विनेश के पिता राजपाल सिंह फोगाट की जमीनी विवाद को लेकर के हत्या कर दी गई थी और तब उनकी उम्र महज 9 साल थी। महावीर फोगाट ने गीता और बबीता के साथ साथ विनेश को भी तमाम सामाजिक विरोध के बावजूद पहलवान बनने की ट्रेनिंग दी और अपने घर में ही रखा। इससे पहले विनेश ने दूर-दूर तक पहलवान बनने का नहीं सोचा था। हां, वो खेल से जुड़े परिवार से नाता रखती थी तो ऐसे में विनेश टेनिस में अपना कॅरियर बनाना चाहती थीं।

चोट के बाद रेसलिंग की दुनिया में किया शानदार कमबैक

विनेश फोगाट को प्रतिष्ठित अवॉर्ड की ‘वर्ल्ड कमबैक ऑफ़ द ईयर’ कैटेगरी में शामिल करने और साल 2016 के रियो ओलंपिक से उनकी सफलता की कहानी जुड़ी हुई है। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि रियो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में विनेश चाइनीज रेसलर सुन यनान के साथ मुकाबला खेल रही थी कि तभी उनकी टांग पकड़ने के चक्कर में विनेश के घुटने में गंंभीर चोट लगी जो कई हफ्तों तक ठीक ना हो सकीं।

तब माना जा रहा था कि अब वो रेसलिंग की रिंग में कभी वापसी नहीं कर पाएंगी, मगर अपनी चोट से लड़ते हुए वर्ष 2018 के कॉमनवेल्थ खेलों में उन्होनें शानदार वापसी कर देश को गोल्ड मेडल जिताया। उसी साल एशियाई खेलों में भी विनेश का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और भारत की झोली में फिर गोल्ड मेडल जीतकर रख दिया।

​हाल में हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 में विनेश का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा। वह क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई थी। जबकि वह अपने भार वर्ग में दुनिया की नंबर वन रेसलर हैं। इसके बाद उनके काफी कुछ सहना पड़ रहा है।

Read Also: दीप्ति शर्मा के नाम दर्ज़ है महिला वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago