गरम मसाला

3 साल की उम्र से कलारिपयट्टू सीख रहा यह एक्टर एक्शन हीरोज के लिए बन रहा टफ कम्पीटिशन

विश्व के टॉप मार्शल आर्टिस्ट में से एक विद्युत जामवाल इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, बॉलीवुड के सबसे चर्चित एक्शन हीरो विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म ‘जंगली’ का बुधवार को ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर से पहले फिल्म के कई पोस्टर जारी किए गए थे जिसमें वे एनिमल फ्लो वर्कआउट करते हुए दिख रहे थे। देश में ऐसा करने वाले विद्युत पहले एक्टर हैं। विद्युत अपने ट्रेडमार्क स्टंट की वजह से भारतीय सिनेमा में एक अलग ही पहचान रखते हैं। बॉलीवुड में फिलहाल अक्षय कुमार, विद्युत जामवाल, टाइगर श्रॉफ, जॉन अब्राहम ही ऐसे एक्टर है जो अपने स्टंट खुद करते हैं। फिल्म जंगली में विद्युत जामवाल के लिए जंगली जानवरों जैसे दांवपेंच स्टंट फिल्म में दिखाना बड़ा चुनौती भरा था। इसके लिए विद्युत ने प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू का प्रशिक्षण लिया। आइए आगे जानते हैं विद्युत की अपकमिंग फिल्म्स और उनके बारे में बहुत कुछ…

इंसान और जानवर की दोस्ती को दिखाती है यह एक्शन फिल्म

फिल्म जंगली की कहानी इंसान और जानवरों की दोस्ती को दिखाती है। कहानी में जंगल में रहने वाला राज हाथ‍ियों और सांप के साथ खेलते हुए बड़ा हुआ है। कहानी में मोड़ तब आता है जब जंगल में जानवरों के अंगों का बिजनेस करने वाले शिकारी और तस्कर प्रवेश कर जाते हैं। इसके बाद राज, उसका दोस्त भोला और शिकारियों के बीच की जंग शुरू होती है। फिल्म जंगली 5 अप्रैल को स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो रही है। इसकी सबसे खास बात यह है कि फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर चक रसेल ने किया है। रसेल इसके पहले ‘द मास्क’ और ‘द स्कॉर्पियन किंग’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। जंगली की शूटिंग थाइलैंड के जंगलों में हुई है। फिल्म के प्रोड्यूसर विनीत जैन हैं। अगर स्टार कास्ट की बात करें तो लीड रोल में विद्युत के अलावा पूजा सावंत और आशा भट्ट भी नज़र आएंगी।

विद्युत की अपकमिंग फिल्मस

विद्युत जामवाल को भारतीय सिनेमा में बेहतरीन एक्शन और स्टंट के लिए जाना जाता है। यह बात है कि वे अक्सर फिल्मों में एक एक्शन हीरो या आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नज़र आते हैं। उनकी पिछली फिल्में इस बात का सबूत भी हैं। वे ‘जंगली’ के ट्रेलर में भी शानदार स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्में भी एक्शन बेस्ड पर है। विद्युत जामवाल इसके बाद अपनी सुपरहिट ‘कमांडो’ सीरीज का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म इसी साल सितम्बर में रिलीज होगी। इसके बाद उनकी अगली फिल्म ‘यारा’ होगी। विद्युत ‘फोर्स’, ‘कमांडो’, ‘बादशाहो’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में एक्शन करते नज़र आ चुके हैं।

आर्मी ऑफिसर के घर में हुआ जन्म

विद्युत जामवाल का जन्म 10 दिसम्बर, 1980 को जम्मू में हुआ। उनके पिता भारतीय सेना में अधिकारी थे। पिता की सर्विस के दौरान हुए ट्रांसफर के कारण उन्हें कई शहरों की यात्रा करनी पड़ी। इन्होंने मात्र तीन वर्ष की उम्र में कलारिपयट्टू सीखना शुरू कर दिया था। कलारीपयट्टू केरल का एक मार्शल आर्ट है जोकि विश्व की सबसे पुरानी, लोकप्रिय व वैज्ञानिक कला है। विद्युत ने मार्शल आर्ट में डिग्री हासिल की है। ये 25 से अधिक देशों में लाइव एक्शन शो कर चुके हैं। इन्होंने 1996 से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद विद्युत ने तेलगु फिल्म ‘शक्ति’ से फिल्मी दुनिया में अपना कॅरियर शुरू किया।

Read More: पाकिस्तानियों की बढ़ी मुश्किलें, अमेरिका ने उठाया ऐसा कदम.. जानें क्या और क्यों?

बॉलीवुड में इनकी एंट्री निशिकांत कामत की फिल्म ‘फोर्स’ से हुई। इसके बाद से ये अक्सर एक्शन फिल्मों में नज़र आते हैं। विद्युत की आगे केरल में मार्शल आर्ट यूनिवर्सिटी खोलने की भी योजना है। वे अब तक कई कैंप में लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखा चुके हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी वेबसाइट लूपर ने अगस्त 2018 में दुनियाभर के टॉप मार्शल आर्टिस्ट की लिस्ट जारी की थी, जिसमें बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल को 6वीं पोजीशन मिली थी, विद्युत इस लिस्ट में जगह बनाने वाले एकमात्र इंडियन थे।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

8 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

8 months ago