इस पूरी सीरीज में मैच देखने से ज्यादा मजा तो स्टंप माइक पर विकेटकीपर की बातें सुनने में आ रहा है। मेलबर्न टेस्ट के आज चौथे दिन आॅस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन जब बल्लेबाजी करने आए तो भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उन्हें कल की बात का जवाब बड़े मजेदार अंदाज में दे ही दिया। बता दें कि मैच के तीसरे दिन टिम ने पंत को छेड़ते हुए कहा था कि अब धोनी टीम में वापस आ गए हैं और तुम्हें बाहर कर दिया गया है तो क्या तुम बिग बैश में खेलना पसंद करोगे नहीं तो तुम मेरे बच्चों को संभाल लेना मैं अपनी बीवी के साथ फिल्म देखने चला जाउंगा। आज मैच के चौथे दिन जब पेन बैटिंग करने आए तो विकेटों के पीछे से पंत ने उनकी तरफ इशारा करते हुए सिली पॉइंट पर खड़े साथी मयंक अग्रवाल से कहा कि ‘क्या तुमने कभी टेंपररी कप्तान देखा है’ इतना ही नहीं पंत ने बॉलिंग कर रहे जडेजा से कहा कि ‘इन्हें आउट करना बहुत आसान है क्योंकि ये सिर्फ बोलना जानते हैं खेलना नहीं’। ऋषभ की बातें सुनकर पेन केवल मुस्करा रहे थे।
ऋषभ पंत द्वारा लगातार विकेटों के पीछे टिप्पणी करने से नाराज फील्ड अंपायर ने उन्हें टोक दिया जिसके बाद पंत ने कुछ देर के लिए बोलना बंद किया। गौरतलब है कि पूरी सीरीज में स्टंप माइक की आवाज खुली रहने से मैदान पर खिलाड़ियों के बीच मजेदार वार्तालाप सुनने को मिल रहे हैं। इन्हें सुनने के लिए तो खुद कमेंटेटर भी कमेंट्री छोड़कर थोड़ी देर चुप बैठ जाते हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment