Veteran writer and filmmaker Sagar Sarhadi passed away.
भारतीय दिग्गज नाटक लेखक और फिल्मकार सागर सरहदी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका 87 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया। सागर सरहदी ने अपने मुंबई स्थित घर पर अंतिम सांस ली। वह पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आपको बता दें कि सरहदी ने ‘बाज़ार’, ‘नूरी’, ‘कभी कभी’, ‘सिलसिला’, ‘चांदनी’ और ‘दीवाना’ जैसी फिल्में लिखी हैं। हाल में ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एक कार्डिएक केयर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्हें हृदय संबंधी दिक्कतें थीं। इससे पहले साल 2018 में सरहदी को दिल का दौरा पड़ा था, तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पटकथा लेखक सागर सरहदी की गिनती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कहानीकारों में होती है। उन्होंने बॉलीवुड की हिट फिल्में ‘सिलसिला’, ‘कभी कभी’ और ‘दीवाना’ समेत कई कहानियां लिखीं। इसके अलावा सरहदी ने फिल्म ‘बाज़ार’ का निर्देशन भी किया। इस फिल्म में स्मिता पाटिल, फारुख शेख और नसीरुद्दीन शाह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को समीक्षकों की ओस से काफी सराहना मिली थी।
दिग्गज कहानीकार और फिल्ममेकर सागर सरहदी के निधन के बाद बॉलीवुड फिल्मकार अशोक पंडित ने लिखा, ‘जानकर दुख हुआ कि मशहूर लेखक-निर्देशक सागर सरहदी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने कई शानदार फिल्मों कभी कभी’, नूरी, चांदनी, सिलसिला और दूसरा आदमी की कहानी लिखी। सरहदी ने फिल्म ‘बाज़ार’ को लिखा और निर्देशन किया। उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।’
जाने-माने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने सरहदी के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की। इसके आगे उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आपको स्क्रीप्टराइटर के रूप में फिल्म सिलसिला, कभी कभी, चांदनी जैसी फिल्मों के लेखन कार्य के लिए याद किया जाएगा।’
Read More: मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर का कोरोना संक्रमण से हुआ निधन
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment