Users will soon be able to run WhatsApp in four devices from the same number.
व्हाट्सएप के मल्टी-डिवाइस सपोर्ट की रिपोर्ट पिछले साल से ही आ रही है लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही इसका अपडेट जारी करने वाली है। कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि WhatsApp का मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर फिलहाल बीटा वर्जन पर टेस्ट हो रहा है और अब एक नई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मल्टीडिवाइस सपोर्ट का बीटा वर्जन जल्द ही बड़े स्तर पर जारी होगा ताकि अधिक-से-अधिक लोग फीचर की टेस्टिंग कर सकें।
व्हाट्सएप को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने इसकी पुष्टि की है, हालांकि अभी तक इसके बारे में नहीं बताया गया है कि इस बीटा टेस्टिंग में यूजर्स कैसे हिस्सा ले सकेंगे। फिलहाल पब्लिक बीटा वर्जन कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस बीटा टेस्टिंग में आईओएस के अलावा एंड्रॉयड यूजर भी हिस्सा ले सकेंगे। व्हाट्सएप के मल्टी डिवाइस सपोर्ट के बाद यूजर्स को डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए फोन को इंटरनेट से कनेक्ट रखने की जरूरत नहीं होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक व्हाट्सएप अकाउंट से चार अतिरिक्त डिवाइस को लिंक किया जा सकेगा यानी फोन के साथ चार अन्य डिवाइस पर भी आप एक ही नंबर से व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकेंगे।
WABetaInfo की ताजा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस फीचर को सिर्फ वही लोग इस्तेमाल कर पाएंगे, जिनके फोन का व्हाट्सएप एप अपडेटेड होगा। ऐसे में मल्टी डिवाइस अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन के एप के साथ-साथ डेस्कटॉप वर्जन का भी अपडेटेड होना जरूरी है। जहां तक सुरक्षा की बात है तो मल्टी डिवाइस सपोर्ट के साथ भी आपको एंड टू एंड एंक्रिप्शन मिलेगा।
Read Also: व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज एक बार देख लेने के बाद हो जाएंगे गायब
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment