हलचल

ओसामा की मौत का बदला लेने की फिराक में बेटा हमज़ा, अमेरिका ने रखा इतना बड़ा इनाम

Image: ओसामा बिन लादेन.

2011 में अमेरिकी सील कमांडोज द्वारा खात्मा करने से पहले तक ओसामा बिन लादेन दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी सरगनों में से एक था। वह अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन अलकायदा का नेतृत्व करता था। लादेन अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए 9/11 हमलों का मुख्य आरोपी था। उसकी मौत के करीब 8 साल बाद उसका बेटा अपने बाप की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिका से भिड़ने की तैयारी कर चुका है। ऐसा कहा जा रहा है कि लादेन का बेटा पिछले कुछ वर्षों से अंडरग्राउंड हो गया है। खुफियों सूत्रों से मिली इस जानकारी ने अमेरिका की धड़कन बढ़ा दी हैं। अमेरिका के अनुसार ओसामा बिन लादेन का बेटा हमज़ा बिन लादेन इन दिनों अमेरिका पर हमले की साजिश रच रहा है। हमज़ा अपने पिता लादेन की मौत का बदला लेना चाहता है।

अमेरिका ने की 10 लाख डॉलर के इनाम की घोषणा

ओसामा बिन लादेन के बेटे हमज़ा बिन लादेन का वर्तमान ठिकाना बताने वाले को 10 लाख डॉलर यानी करीब 7 करोड़ रुपए पुरस्‍कार स्वरूप देने का ऐलान किया है। अमेरिका विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इस पुरस्‍कार की घोषणा की है। सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर अमेरिका ने कहा कि हमज़ा अपने पिता और अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन की मौत का बदला लेने के लिए उस पर हमले की साजिश रच रहा है। इसी को देखते हुए इतने बड़े पुरस्‍कार का ऐलान किया गया है।

अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी एमटी इवानोफ ने कहा कि यह कदम अमेरिका के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और गंभीरता को दिखाता है। अमेरिका की ओर से इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर ओसामा बिन लादेन का नाम टॉप ट्रेंड में चल रहा है।

पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया या फिर ईरान में हो सकता है हमज़ा

अमेरिकी खुफिया सूत्रों के अनुसार हमज़ा पिछले कई सालों से छिपा हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया या फिर ईरान में हो सकता है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फिलहाल हमज़ा बिन लादेन ईरान में नजरबंद हैं। ऐसा कहा जाता है कि हमजा अब आतंकी संगठन अलकायदा में काफी ऊंचे पद पर पहुंच चुका है। हमजा अपने पिता का बदला लेने की बहुत पहले ही ठान चुका है। हमजा और उसके आतंकी संगठन पर एक अन्‍य अमेरिकी अधिकारी नाथन सेल्‍स ने कहा कि अलकायदा पिछले कुछ समय से शांत है लेकिन यह केवल रणनीतिक चुप्‍पी है न कि आत्‍मसमर्पण। इसलिए अमेरिका कोई गलती या भूल नहीं करना चाहता है। अलकायदा के पास हम पर हमला करने की क्षमता और इरादा दोनों ही हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी नेवी के सील कमांडोज ने पाकिस्‍तान के ऐबटाबाद शहर में एक हवाई हमला कर 2 मई, 2011 को अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।

विमान हाइजैक करने वाले मोहम्मद अट्टा की बेटी से की है शादी

हमज़ा बिन लादेन का जन्म 1989 में सउदी अरब के जेद्दाह में हुआ। हमजा अब 30 वर्ष का हो चुका है। हाल ही में हमजा की शादी अमेरिका में 9/11 हमलों के लिए विमान अपहरण करने वाले मोहम्मद अता की बेटी से हुई है। अता द्वारा विमान का अपहरण करने के बाद उसी विमान से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर अटैक किया गया था। ओसामा के परिवार ने हमजा के विवाह की पुष्टि की है। ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाइयों ने ‘द गार्जियन’ को दिए इंटरव्यू में इस शादी का जिक्र किया। अहमद और हसन अल-अत्तास ने बताया कि उनका मानना है कि हमज़ा को अब अलकायदा में काफी ऊंचा पद मिल गया है और वह अपने पिता की मौत का बदला लेने की फिराक में योजना बना चुका है।

ओसामा बिन लादेन का सबसे प्यार बेटा था हमज़ा

अमेरिका को अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आई कि हमज़ा बिन लादेन अलकायदा प्रमुख रहे ओसामा बिन लादेन का सबसे प्यारा बेटा था। ऐबटाबाद में लादेन को मारने के बाद अमेरिका के हाथ कुछ दस्तावेज भी लगे थे, जिसके अनुसार ओसामा अपने बेटे हमज़ा पर ज्यादा ध्यान दे रहा था। वो उसे भविष्य के लिए तैयार कर रहा था। उल्लेखनीय है कि हमजा बिन लादेन ओसामा की उन तीन जिंदा बची तीन बीवियों में से एक का बेटा है, जो अमेरिकी अटैक के वक्त उसके साथ पाकिस्तान के ऐबटाबाद में रह रही थीं।

Read More: भारत Vs ऑस्ट्रेलिया: यहां जानें 5 मैचों की सीरीज का पूरा कार्यक्रम

मीडिया ख़बरों के मुताबिक, हमज़ा बिन लादेन की पत्नी मिस्र की नागरिक है। ओसामा बिन लादेन के मरने के बाद उसकी तीनों पत्नियां और बच्चे सऊदी अरब लौट गए थे। यहां उन्हें सऊदी अरब के पूर्व शहजादे मोहम्मद बिन नायेफ ने शरण दी थी। यहीं से ओसामा की सभी पत्नियों और उसके बच्चों ने लगातार लादेन की मां आलिया घानेम से सम्पर्क बनाया हुआ था।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago