कोटा में कोरोना का प्रकोप बढ रहा है और और लॉकडाउन भी है ऐसी परिस्थिति में यहां कई राज्यों से कोचिंग करने आए छात्र फंसे हुए हैं जिससे अभिभावकों में घबराहट है। इस परिस्थिति को जानकर यूपी सरकार ने राजस्थान सरकार से बात कर अपने राज्य के करीब साढ़े 7 हजार कोचिंग छात्रों को घर लाने के लिए बसें भेज दी है जो छात्रों को लेकर रवाना हुई। इस मामले में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि अन्य राज्य सरकारें भी अपने छात्रों को बुलाने के लिए इस तरह की पहल करें।
जानकारी के अनुसार यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने राजस्थान सीएम अशोक गहलोत से इस मामले में बात की थी जिसके बाद सीएम गहलोत ने अपने अफसरों को निर्देश दिए। इसके बाद शुक्रवार को यूपी सरकार की 252 बसें कोटा पहुंची और 100 बसें लगभग 3000 छात्रों को लेकर शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई।
Read More: नौसेना में पहुंचा कोरोना, 26 कर्मियों में संक्रमण पुष्टि के बाद अस्पताल में कराया भर्ती
यूपी के छात्रों को कोटा से अपने घर बुलाने के लिए बसें भेजने के मामले में राजस्थान सीएम गहलोत ने यूपी सरकार की इस पहल की तारीफ की है और कहा है कि अन्य राज्य सरकारों को भी कोटा में फंसे हुए कोचिंग छात्रों को वापस बुलाने की पहल करनी चाहिए क्यों कि लॉकडाउन के कारण फंसे कोचिंग छात्र कहीं दहशत या अवसाद की स्थिति से ग्रस्त नहीं हों इसलिए यह आवश्यक है कि कोचिंग छात्रों को संबंधित राज्य सरकारें वापस बुलाएं।
आपको बता दें कि कोरोना व लॉकडाउन को देखते हुए कोटा में मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले
फंसे कोचिंग छात्रों ने सोशल मीडिया पर #SendUsBackHome अभियान चलाया था जिसके बाद यह मामला राजस्थान व यूपी सरकार तक पहुंचा और सरकारों ने इसे गंभीरता से लिया।
बसों में यूपी भेजते समय कोचिंग छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। एक बस में सिर्फ 30 छात्रों को ही बैठाया गया व स्क्रीनिंग व सैनिटाइज के बाद ही पुलिस व डॉक्टरों की मौजूदगी में छात्रों को घर रवाना किया।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment