कोरोना संकट व लंबे वक्त से जारी लॉकडाउन की वजह से कोरोना की इस जंग से लडने के खातिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने खर्चों में कटौती का बडा ऐलान किया है और कई महत्वपूर्ण मामलों में रोक भी लगा दी है। जानिये कौनसी हैं वो चीजें व फैसले-
गौरतलब है कि देश में कोरोना संकट व 2 महीने से जारी लॉकडाउन के बाद पूरे देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है और इसी प्रकार कोरोना की इस जंग से लडने के खातिर वित्तीय संसाधन जुटाने के मकसद से योगी सरकार ने कई खर्चों में बडी कटौती कर दी है तो कई महत्वपूर्ण मामलों में प्रभावी रूप से रोक भी लगा दी है।
योगी सरकार में अपर मुख्य सचिव (वित्त) संजीव मित्तल की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2020—21 के लिए कोई भी विभाग नए वाहन नहीं खरीदें और विभागीय अधिकारी भी यात्रा की बजाय वीडियो कांफ्रेंस से ज्यादा काम करें वहीं अगर कहीं बाहर यात्रा के लिए हवाई सफर करें तो बिजनेस व एक्जीक्यूटिव श्रेणी से जाने के बजाय इकानामी क्लास से ही यात्रा करें।
आदेश में यह भी कहा गया है कि कोई भी अधिकारी सम्मेलन,सेमीनार या बैठकों के लिए लक्जरी होटल आदि न लें बल्कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए सरकारी भवनों का उपयोग किया जाए। इसके अलावा सरकारी विभागों में नए पद सृजित करने, सलाहकार,अध्यक्ष या सदस्य जैसे पदों के लिए सहयोगी स्टाफ लगाने पर भी रोक लगा दी गई है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment