Until we reach the end, our retaliation against Gaza will continue: Netanyahu.
इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच जारी संघर्ष के जल्द ही खत्म हो जाने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीन के साथ जारी संघर्ष के लिए हमास (आतंकी संगठन) को दोषी ठहराया। नेतन्याहू ने शनिवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम अंजाम तक नहीं पहुंचते, तब तक गाजा के खिलाफ हमारी जवाबी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई आतंक खिलाफ है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि इससे नागरिकों की जान खतरे में न पड़े। इससे पहले शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की।
इजराइल के विभिन्न शहरों पर हमास द्वारा रॉकेट दागने के बाद इजराइल भी इस बार आर-पार के मूड में दिख रहा है। इजराइल की फोर्स द्वारा एयरस्ट्राइक की वजह से शनिवार को फिलिस्तीन के सबसे बड़े शहर गाजा में बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई। वहीं, अमेरिका, फ्रांस, बांग्लादेश समेत कई देशों में मुस्लिम संगठनों ने फिलिस्तीन की आजादी की मांग के बैनर लेकर सड़कों पर मार्च निकाला। पिछले करीब एक सप्ताह से जारी इस जंग में अबतक 126 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 31 बच्चे भी शामिल हैं। दोनों ओर से हुए हमलों में 950 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। दो देशों के बीच चल रहे संघर्ष में मरने वालों में 9 इजराइली और बाकी फिलिस्तीन के लोग हैं।
एक प्रमुख न्यूज एजेंसी की जानकारी के मुताबिक, शनिवार को इजराइल की एयरफोर्स की तरफ से गाजा पट्टी इलाके में खान यूनिस, पूर्वी इलाके और रफाह शहर में लगातार रॉकेट से हमले किए गए। इस इजराइली एयरस्ट्राइक के बीच पावर सप्लाई भी काट दी गई। वहीं, फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के कासम ब्रिगेड ने कहा है कि उसने आवासीय बिल्डिंग नष्ट होने के जवाब में इजराइल के अशकलोन, अशदोद और बेर्शेबा की ओर रॉकेट दागे। दोनों ओर से जारी संघर्ष के बीच कई देशों ने शांति की अपील की है।
नेपाल: सबसे बड़ी पार्टी के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए केपी शर्मा ओली
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment