ये हुआ था

अनुराग कश्यप के बर्थडे पर सोशल मीडिया ट्रेंड कर रहा ‘हैप्पी बर्थडे चरसी अनुराग’

बॉलीवुड में अनुराग कश्यप क्राइम थ्रिलर, पॉलिटिकल ड्रामा जैसी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म निर्देशक होने के साथ साथ अनुराग, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर भी हैं। अनुराग कश्यप आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अनुराग का जन्म 10 सितंबर 1972 को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में हुआ। अनुराग की स्कूली शिक्षा देहरादून और ग्वालियर से हुई है। उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली के हंसराज कॉलेज से की है। पढ़ाई के दौरान ही अनुराग की दिलचस्पी थियेटर की ओर हो गई। यही वजह थी कि अनुराग ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद थियेटर की ओर रूख किया। उनके इस खास दिन के मौके पर आइए एक नजर डालते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों पर…

फिल्म ‘पांच’ के निर्देशन से हुई थी कॅरियर की शुरुआत

अनुराग कश्यप उन लोगों में से नहीं थे, जिनका जन्म ही फिल्म बनाने के लिए हुआ। साइंस के स्टूडेंट अनुराग के कॅरियर का टर्निंग पॉइंट तब आया जब उन्होंने भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में भाग लिया। उन्होंने यहां महज 10 दिनों में 55 से अधिक फिल्में देखीं, इस दौरान वह Vittorio De Sica’s की ‘बाइसिकल थीव्स’ से इतने प्रभावित हुए कि फिल्मों निर्माण करने का फैसला कर लिया। अनुराग ने कॅरियर के शुरुआती दौर में सीरियल के लिए स्क्रिप्ट लिखीं। इसके बाद उन्हें वर्ष 1998 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ में को-राइटर का काम मिला। अनुराग ने साल 2000 में फिल्म ‘पांच’ का निर्देशन किया।, जिसमें युवाओं के भड़काऊ चित्रण के कारण सीबीएसई ने उसे बैन कर दिया। इस फिल्म के बाद वर्ष 2007 में उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ का निर्देशन किया।

यह फिल्म साल 1993 के मुंबई बम धमाकों पर आधारित थी। फिल्म का सब्जेक्ट सेंसेटिव होने के कारण फिल्म विवादों के बीच करीब 2 साल बाद रिलीज़ हो पाई। इस फिल्म को ​सिने क्रिटिक्स और ऑडियंस की जबरदस्त सराहना मिलीं। अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर आलोचनाओं का शिकार हुए हैं। उनकी ज्यादातर फिल्मों पर सीबीएफसी की कैंची चली हैं। कई बार दोनों के बीच टकराव भी हो चुका है। इसका ताज़ा उदाहरण साल 2016 में आई फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की रिलीज़ के समय देखने को मिला, जिसमें सेंसर बोर्ड ने 13 सजेशन के साथ 94 कट लगाए थे। इसके बाद यह मामला मुंबई हाईकोर्ट में चला गया था, जहां कोर्ट ने फिल्म को एक कट के साथ रिलीज़ करने का आदेश दिया।

दो शादी टूटने के बाद इस लड़की को कर रहे डेट

अनुराग कश्यप की फिल्में जितना विवादों में रही हैं, उतनी ही उनकी निजी ज़िंदगी भी। अनुराग ने अब तक दो शादियां कर चुके हैं और दोनों ही टूट चुकी हैं। उनकी पहली शादी आरती बजाज से साल 2003 में हुई थी। इन दोनों का रिश्ता 6 साल ही चला। आरती और अनुराग की एक बेटी आलिया कश्यप है। वर्ष 2011 में अनुराग ने एक बार फिर अभिनेत्री कल्कि कोचलीन से शादी कर ली। दोनों की यह शादी भी लंबी नहीं चली और 4 साल बाद ही साल 2015 में दोनों अलग हो गए। फिलहाल फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी बेटी आलिया कश्यप के लगभग समान आयु की एक 22 वर्षीय लड़की शुभ्रा शेट्टी को डेट कर रहे हैं।

अनुराग कश्यप की अबतक की बेहतरीन फिल्में

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अनुराग कश्यप ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘देव डी’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘लस्ट स्टोरी’, ‘शाहिद’, ‘गुलाल’, ‘मुक्काबाज़’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘मनमर्जियां’ जैसी फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया है। वहीं, फिल्म निर्माण और निर्देशन के अलावा अनुराग ने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की है, जिनमें ‘शागिर्द’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘नो स्मोकिंग’, ‘भूतनाथ रिटर्न्स’, ‘अकीरा’, जैसी फिल्में शामिल हैं।

Read More: अक्षय कुमार ने अपनी पहली फिल्म के बाद ही बदल लिया था अपना नाम

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago