कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थगित किए गए राज्यसभा चुनाव 19 जून को होने वाले हैं, लेकिन इसी बीच कांग्रेस के लिए एक बुरी ख़बर आई है। पार्टी को राज्यसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, गुजरात में कांग्रेस के दो विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान होना है। इसी बीच करजन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल और कपराडा के विधायक जीतू भाई चौधरी ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा, ‘मैंने उन दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। वे अब विधायक नहीं हैं।’ अक्षय पटेल जहां वडोदरा की करजन सीट से विधायक चुने गए थे, वहीं जीतू भाई चौधरी वलसाड जिले की कपराडा सीट से चुनाव जीते थे। आपको बता दें, इससे पहले मार्च में कांग्रेस के पांच विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
गुजरात राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी बीजेपी के पास 103 विधायक और विपक्षी कांग्रेस के पास अब 66 विधायक हैं। मार्च में राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीन और कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। भारतीय जनता पार्टी ने जहां रामलीला बाड़ा, नरहरि अमीन और अभय भारद्वाज को राज्यसभा के लिए टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है।
मोदी कैबिनेट ने 2 अध्यादेशों को दी मंजूरी, किसानों के लिए ‘एक देश एक बाजार’ की होगी शुरुआत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मार्च में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा चुनाव से पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए। निर्वाचन आयोग ने लॉकडाउन में छूट के बाद हाल में घोषणा की है कि राज्यसभा की 24 सीटों के लिए 19 जून को मतदान कराए जाएंगे और इसी दिन परिणाम घोषित होंगे।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment