Twitter took action against 167 websites in a month under new IT rules.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत में नए आईटी नियमों के तहत पिछले माह की अपनी अनिवार्य मासिक अनुपालन रिपोर्ट जारी कर दी है। ट्विटर ने इस अनिवार्य मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा है कि उसने 26 जून, 2021 से 25 जुलाई, 2021 के बीच 120 शिकायतों के आधार पर 167 वेबसाइट के खिलाफ़ कार्रवाई की है। दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ने कहा है कि इस एक माह की अवधि में उसने अपने प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित हुई सामग्रियों पर निगरानी रखते हुए 31,637 अकाउंट को निलंबित भी किया।
दुनियाभर में मशहूर अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को भारत में नए आईटी कानून लागू होने के बाद से उसके अनुपालन में देरी और कई हाईप्रोफाइल अकाउंट और ट्वीट पर कार्रवाई करने में परेशानी आ रही है। आपको बता दें कि भारत में नए आईटी नियम लागू होने के बाद से 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाली सोशल मीडिया कंपनी या एप को शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त करना जरूरी है। साथ ही इन कंपनियों को सभी नए नियमों की पालना करना अनिवार्य है।
एक ताजा रिपोर्ट में ट्विटर ने कहा है कि उसे ये शिकायतें अपने शिकायत निवारण अधिकारी के माध्यम से प्राप्त हुई हैं। इनमें से ज्यादातर शिकायतें प्रताड़ना या अपशब्द (36), फर्जी सूचना और फेक न्यूज (28) और नफ़रत फैलाने वाले आचरण से मिली हैं। इन शिकायतों पर कंपनी द्वारा नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई है।
नए आईटी कानून को चुनौती देने वाली व्हाट्सएप-फेसबुक की याचिका पर 27 अगस्त को होगी सुनवाई
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment