Twitter suspends account of actress Kangana Ranaut.
अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। इसको लेकर वह सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों के बाद हुई हिंसा और ममता बनर्जी को लेकर ट्वीट करने के बाद 4 मई को कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने एक बयान में कहा, ‘ट्विटर ने हमेशा ये साबित किया है कि वे जन्म से अमेरिकी हैं। उन्हें लगता है एक सफेद व्यक्ति, भारत में रहने वाले (काले रंग) व्यक्ति को गुलाम बनाने का हकदार है। वे आपको बताना चाहते हैं कि क्या सोचना, बोलना और क्या करना है। मेरे पास कई मंच हैं जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज उठाने के लिए कर सकती हूं।’
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस कंगना रनौत कई ट्विटर यूजर्स के निशाने पर हैं और उनका अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की जा रही थी। माना जा रहा है कि उनके कई बोल्ड ट्वीट के बाद ये फैसला लिया गया है। कंगना ने अपने एक ट्वीट में लिखा था- ‘भाजपा को असम और पुडुचेरी में जीत हासिल हुई, लेकिन वहां से किसी हिंसा की कोई खबर नहीं आई। टीएमसी बंगाल का चुनाव जीती और वहां से सैकड़ों लोगों के मरने की खबर आ गई, लेकिन लोग कहेंगे कि मोदीजी तानाशाह हैं और ममता बनर्जी एक धर्मनिरपेक्ष नेता।’
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर द्वारा कंगना रनौत का अकाउंट सस्पेंड करने के बाद अब देसी ऐप कू कंगना के समर्थन में आ गया है। KOO ऐप के सीईओ व सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्णा ने एक्ट्रेस रनौत का अपने प्लेटफॉर्म पर स्वागत किया है। कू ऐप के सीईओ अप्रमेय ने अपनी साइट के हैंडल पर कंगना रनौत के कू पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ‘ये कंगना रनौत का पहला कू है। उन्होंने सही कहा था कू उनके घर जैसा है और बाकी सब किराए के घर। कंगना की ये बात बिल्कुल सही है।’
Read More: ज्वाला गुट्टा ने साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विष्णु विशाल संग रचाई शादी
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment