Trial of AYUSH medicines for treatment of corona will begin in seven days: Shripad Naik.
देश में तेजी से लोगों को संक्रमण का शिकार बना रहे कोरोना वायरस की दवा तैयार करने के लिए कई संगठन मिलकर काम कर रहे हैं। आयुष मंत्रालय और वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) मिलकर आयुष की उन चार दवाइयों पर काम कर रहे हैं, जिनका प्रयोग कोरोना वायरस के इलाज में किया जाएगा। इसकी जानकारी गुरुवार को केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद नाइक ने ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने कहा कि सभी दवाओं का ट्रायल एक वीक के भीतर शुरू हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने ट्वीट कर कहा, ‘आयुष मंत्रालय और सीएसआईआर कोरोना के खिलाफ आयुष फॉर्मूले पर साथ में काम कर रहे हैं और एक सप्ताह के भीतर इसका टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। इनका इस्तेमाल कोरोना वायरस मरीजों पर एड ऑन थेरेपी और स्टैंडर्ड केयर के तौर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन और उम्मीद है कि हमारी परंपरागत औषधीय प्रणाली इस महामारी से निकलने में हमें रास्ता दिखाएगी।’
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3722 नए मामले सामने आए हैं और 134 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 78,003 हो गई है, जिनमें 49,219 सक्रिय हैं, 26,235 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2549 लोगों की मौत हो चुकी है।
Read More: कांग्रेस नेता ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के ख़िलाफ़ दर्ज़ कराई एफआईआर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में संक्रमितों की संख्या 78 हजार से ऊपर होने के बाद भारत 50 हजार से ज्यादा संक्रमण के आंकड़ों वाले देशों की सूची में 12वें नंबर पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। राज्य के अब तक 25,922 लोग वायरस से संक्रमित हैं और 975 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 5,547 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment