Trai will bring a new feature to identify the caller, the name of the caller will be visible along with the number.
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानि ट्राई एक ऐसा तंत्र विकसित करने जा रहा है जिसकी मदद से अनजान नंबर से आने वाले कॉल की जानकारी आपके फोन की स्क्रीन पर होगी। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के इस तंत्र के जरिए बिना ट्रू कॉलर ऐप की मदद के भी सामने वाले कॉलर की पहचान आसानी से मिल जाएगी। इसके जरिए किसी के फोन में आए कॉलर के नाम की जानकारी उसके सिम पर कराए गए केवाईसी (KYC) वाले नाम से पता चलेगी। फिलहाल कोई आपको कॉल करता है तो स्क्रीन पर सिर्फ सामने वाले का नंबर नजर आता है, लेकिन ट्राई द्वारा इसको लागू करने के बाद आपको फोन पर यूजर का केवाईसी नाम भी नजर आएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर काफी हद तक ट्रू कॉल ऐप की तरह ही होगा। दूरसंचार विभाग ने भी ट्राई से इस पर काम शुरू करने के लिए कहा है। उधर, ट्राई के चेयरमैन पीडी वाघेला ने बताया कि इस पर कंसल्टेशन अगले कुछ महीनों में शुरू हो सकती है। उन्होंने बताय कि अभी हमें इस पर एक रिफ्रेंस मिला है और जल्द ही हम काम शुरू कर देंगे। ट्राई पहले से इस तरह के मैकेनिज्म पर विचार कर रही थी, लेकिन दूरसंचार विभाग से रैफरेंस मिलने की वजह से इस पर जल्द ही काम शुरू होगा।
पीडी वाघेला ने कहा कि इस नये फीचर के आने के बाद स्मार्टफोन यूजर्स फेक कॉल्स से बच सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेमवर्क पूरा होने के बाद इस फीचर को लेकर ज्यादा चीजें साफ हो पाएंगी। आपको बता दें कि ट्रू कॉलर जैसे कॉलिंग ऐप्स इस तरह के फीचर्स उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन इसमें यूजर्स के केवाईसी पर अंकित नाम नजर नहीं आते हैं। माना जा रहा है कि इस नये फीचर के आने के बाद स्पैम और फ्रॉड कॉल्स के बढ़ते मामलों में भारी कमी आएगी। इससे यूजर को कॉलर की जानकारी पहले ही मिल जाएगी, जिससे वह पास कॉल उठाने या नहीं उठाने का फैसला ले सकेगा।
Read Also: अब डिजिटल केवाईसी से मिलेगा सिम कार्ड, डिजिटल रूप में होगा वेरिफिकेशन
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment