भारतीय ऑटो इंडस्ट्री हाल के सालों में अपने सबसे खराब समय से गुजर रही है। कार की बिक्री में लगातार मंदी आई है। जून 2019 का बिक्री डेटा भी इसी कड़ी में निराश करता है। गाड़ियों की बिक्री में लगातार कमी देखी ज रही है। जून 2019 में इन 10 कारों ने ही दम रखा। इन दस कारों में से 7 तो मारुति सुजूकी की हैं जिससे पता लगाया जा सकता है कि मार्केट में इसी कंपनी ने दबाव बना रखा है।
बिक्री की बात करें तो इस साल की शुरूआत तक स्विफ्ट पहले पायदान पर थीं लेकिन जून महीने में अल्टो ने इसको पछाड़ दिया है।
साल 2018 जून को मारुति ऑल्टो की 18,070 कारें बिकी थीं जबकि, जून 2019 में यह संख्या 3.67% की वृद्धि के साथ 18,733 हो गई।
2019 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी यही है और जून में यह 16,330 कारों की बिक्री के साथ दूसरे पायदान पर है। 2018 में इसकी 18,171 गाड़ियां बिकी थीं। इसकी बिक्री में 10.13% की गिरावट आई है।
मारुति डिजायर तीसरे स्थान पर है और इसकी 2019 में 14,868 गाड़ियां बिकी हैं। 2018 में बिकी गाड़ियों की संख्या 24,465 थी जिसके बाद इसमें 39.23% की गिरावट आई।
चौथे स्थान पर मारुति बलेनो है इसकी 2019 में 13,689 गाड़ियां और जून 2018 में 17,850 गाड़ियां बिकीं।
दस सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में पांचवें स्थान पर मारुति वैगनआर है जिसकी बिक्री में 9.57% की गिरावट आई है। जून 19 में इसकी 10,228 कारें बिकीं और जून 18 में 11,311 गाड़ियों की बिक्री हुई।
इस साल जून में हुंडई i20 9,271 गाड़ियों की बिक्री के साथ छठे स्थान पर है। 5.50 लाख से इसकी शुरूआत होती है।
अब आते हैं सातवें नंबर पर। मारुति ईको की साल 2019 के जून में 9265 गाड़ियां बिकीं।
Maruti Brezza की इस साल जून में 8,871 गाड़ियां बिकीं और इसके साथ यह आठवें स्थान पर है।
ह्यूंदै की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू ने 9वें नंबर है. जून में 8,763 ह्यूंदै वेन्यू की बिक्री हुई.
आखिरी नंबर यानी दसवें नंबर पर ह्यूंदै की क्रेटा है. जून महीने में कुल 8,334 क्रेटा की बिक्री हुई।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment