Tokyo Olympics 2020 new schedule released, know games schedule.
दुनियाभर के देशों में फैलती कोरोना वायरस महामारी के कारण हाल में टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए टाल देने की घोषणा की गई थी। अब आईओसी ने अगले साल होने वाले ओलंपिक गेम्स की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। टोक्यो ओलंपिक के आयोजनकर्ताओं के अनुसार, अब 23 जुलाई, 2021 को ओपनिंग सेरेमनी और समापन समारोह आठ अगस्त, 2021 को होगा। वहीं, पैरालंपिक खेल 24 अगस्त, 2021 से पांच सितंबर 2021 के बीच आयोजित होंगे। हालांकि, इन खेलों को टोक्यो ओलंपिक 2020 के नाम से ही पहचाना जाएगा। इसके पहले ये गेम्स 24 जुलाई 2020 से शुरू होने वाले थे, जिन्हें कोरोना के कारण भारी दबाव के बाद टाल दिया गया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरोना वायरस के दुनियाभर में लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति यानी आईओसी से ओलंपिक खेलों को टालने पर बात की थी, जिसके बाद आईओसी ने पीएम आबे की बात को मानते हुए इन गेम्स को स्थगित करने का फैसला लिया था।
दुनिया के लगभग सभी देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईओसी पर काफी दिनों से ओलंपिक को स्थगित करने का दबाव था। कनाडा ने साफ तौर पर कह दिया था कि अगर ओलंपिक को एक साल तक के लिए आगे नहीं बढ़ाया जाता है तो वह इस बार खेलों में हिस्सा नहीं लेगा। यही बात आस्ट्रेलिया ने भी कही थी और अमेरिका तथा ग्रेट ब्रिटेन ने भी ओलंपिक गेम्स को टालने को कहा था।
Read More: क्या हवा में भी फैलता है कोरोना वायरस? जानिए क्या है सच
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस समय पूरी दुनिया में 7 लाख 84 हजार 7 सौ 16 लोग कोरोना महामारी से पीड़ित हैं, वहीं 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत की बात करें तो अब तक 1300 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 38 लोगों की मौत हो गई है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment