Top Apps: TikTok Most downloaded App in the year 2020, Most time spent on tinder.
चाइनीज शाॅर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिकटाॅक भारत में भले ही बैन है, लेकिन इस ऐप ने इस साल एक नया रिकाॅर्ड बनाया है। दरअसल, टिकटाॅक साल 2020 में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया ऐप है। यह ऐप इस साल फेसबुक से ज्यादा बार डानलोड किया गया। App Annie की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटाॅक ने टाॅप डाउनलोडेड ऐप्स की लिस्ट में तीन पायदान की छलांग लगाई है। वहीं, फेसबुक दूसरे नंबर पर है।
डेटा एनालिटिक्स फ़र्म ऐप एन्नी ने मोबाइल ट्रेंड्स को लेकर एक सालाना रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक 2020 में सबसे ज़्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स की लिस्ट के टॉप 5 में चार ऐप्स फेसबुक के ही हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर व्हाट्रऐप, चौथे पर जूम और पांचवे नंबर पर इंस्टाग्राम है। छठे नंबर पर भी फेसबुक का ऐप मैसेंजर है, जूम चूंकि इस साल ही पॉपुलर हुआ है इसलिए ये लिस्ट में नया ऐप है। गूगल का गूगल मीट ऐप सातवें नंबर पर है।
इसके बाद आठवें नंबर पर स्नैपचैट, नौवें पर टेलीग्राम और टाॅप 10 में आखिरी नंबर पर लाइकी ऐप है। गौरतलब है कि ये डेटा जनवरी से लेकर नवंबर 2020 के बीच डाउनलोड किए गए ऐप्स का है। ये डेटा गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप्स का है।
Read More: गूगल ने साल 2020 के बेस्ट मोबाइल एप्स की लिस्ट जारी की, यहां देखें..
इस रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर और आईओएस पर लोगों का टाइम स्पेंड 25 फीसदी तक बढ़ा है। इसके साथ ही पिछले कुछ साल के मुकाबले इस बार इन ऐप खरीदारी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे दिलचस्प ये है कि डेटिंग ऐप टिंडर पर लोगों ने सबसे ज़्यादा समय बिताया है। यह ऐप कंज्यूमर स्पेंड में नंबर एक पर है, गेमिंग ऐप फ्री फायर इस साल सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया गेम है। वहीं, पबजी मोबाइल इस मामले में चौथे नंबर पर रहा।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment