देश में एक तरफ जहां सेना जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर भारतीय एजेंसियों ने पाकिस्तानी जासूसों की धरपकड़ शुरू कर दी है। हाल में पाकिस्तान के दो राजयनिकों को पाक खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करते हुए पकड़ा गया था। इन पाकिस्तानी जासूसों के मिलने के बाद अब स्पेशल सेल की टीम जासूसों का नेटवर्क खंगालने में जुट गई है। राजस्थान पुलिस की खुफिया टीम ने सोमवार को बीकानेर और झुंझुनू में पाकिस्तानी खुफिया विभाग से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से मीडिया को दी गई जानकारी में बताया कि तीनों संदिग्धों पर बीते कई दिन से नज़र रखी जा रही थी। गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी उच्चायोग में आईएसआई के लिए काम करने वाले दो जासूसों को रंगे हाथ पकड़ा गया था। उन जासूसों से मिले कई अहम दस्तावेजों के आधार पर स्पेशल सेल की टीम ने इस नेटवर्क को खंगालने का काम शुरू किया है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री अब्बासी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण के मामले एक लाख के पार
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान उच्चायोग के वीज़ा सेक्शन में असिस्टेंट वीज़ा ऑफिसर के तौर पर काम करने वाले 42 साल के आबिद हुसैन और 44 साल के मोहम्मद ताहिर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के करोलबाग से हिरासत में लिया था। ये दोनों राजनयिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे थे और भारत में जासूसी कर रहे थे। सरकार ने इन दोनों पाकिस्तानी जासूसों को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने को कहा था। अगले दिन दोनों को पाकिस्तान भेज दिया गया।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment