इन कारणों की वजह से फ्लॉप हो रहा है बिग-बॉस का 12वां सीजन

लगता है टीवी का सबसे कॉन्ट्रावर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस अपने 12वें सीज़न के साथ काफी संघर्ष भरे दौर में है। काफी प्रयास करने के बावजूद भी ये शो दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने में नाकामयाब साबित हो रहा है। मेकर्स और क्रिएटिव टीम शो को मजेदार बनाने के लिए तमाम फॉर्मूले अपना रही है। डेढ़ महीने के अंदर ही शो में जान फूंकने के लिए ऐसे कई ट्विस्ट डाले गए, जिनका इस्तेमाल अक्सर शो के आखिरी दिनों में किया जाता था।

इसे अब तक का सबसे कमजोर सीजन कहना गलत नहीं होगा। सभी सेलेब्स तो इस बार काफी फीके नजर आ रहे हैं और कॉमनर्स उनसे बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं। साथ ही शो में किसी मास्टरमाइंड प्रतियोगी की भी कमी खल रही है। टीआरपी की बात करें तो ये शो अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति से पिछड़ चुका है। आइए बात करते है उन फैक्टर्स के बारे में जिनकी वजह से ये शो फ्लॉप बनता जा रहा हे।

1. जोश की कमी :—

task performance

बिग बॉस के अब तक के सभी सीजन्स में इस बात पर खासा ध्यान दिया है कि जो भी टास्क दिए जाते हैं उन्हें सभी कंटेस्टेंट्स पूरे जोश के साथ मज़ेंदार तरीके से परफॉर्म करें। मगर 12 वें सीज़न के लगभग सभी प्रतियोगी इस मामले में काफी ढीले नज़र आ रहे हैं। घरवाले ना ही दिमाग का इस्तेमाल कर रहे हैं, ना स्ट्रेन्थ का और ना ही किसी में टास्क जीनते का जुनून नज़र आता है।

2. एंटरटेनमेंट फैक्टर मिसिंग :—

Bigg Boss 12

इस सीज़न के सभी खिलाड़ी खुद से मतलब रखने वाले नज़र आते हैं। यही कारण है कि शो में लड़ाई-झगड़े और चिल्लमचिल्ली तो बहुत होती है, लेकिन एंटरटेनमेंट फैक्टर मिसिंग है। शुरुआत में दीपक ठाकुर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे वो भी सीरियस गेम खेलने लगे। मसालेदार कंटेंट नहीं मिलने की वजह से भी दर्शकों को ये शो काफी उबाउ लग रहा है।

3. रोमांटिक एंगल भी फ्लॉप :—

anup jasleen

बिग बॉस हाउस में इस बार कपल के तौर पर जसलीन और अनूप जलोटा की एंट्री हुई थी, लेकिन शो में उनकी केमिस्ट्री कहीं दिखाई ही नहीं दी। अब तो घर से बेघर होने के बाद अनपू जलोटा ने ये कहते हुए सब मामला साफ ही कर दिया है, कि उनके बीच कोई अफेयर था ही नहीं। दूसरी तरफ सोमी-दीपक के बीच भी हल्का सा रोमांटिक एंगल क्रिएट करनी की कोशिश की जा रही थी, मगर अब तो सोमी भी घर से बाहर हो चुकी हैं, तो ये कहानी भी यहीं खत्म होती है।

4. सैलिब्रिटीज से ज्यादा कॉमनर्स :—

contestants

बिग बॉस के अब तक के सीज़न्स में प्रतियोगियों की सूची काफी अच्छी रखी गई है। जहां कुछ फेमस सैलिब्रिटीज़, कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल लोग, सिंगर या कोई और एंटरटेनर जैसे नाम शामिल किए जाते थे। मगर इस सीज़न में टीआरपी की कमी के पीछे की सबसे बड़ी वजह अच्छे कंटेस्टेंट का ना होना है। वहीं इस बार कॉमनर्स के मुकाबले सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट कम रखे गए हैं, जबकि दर्शक ज्यादा सेलेब्रिटीज़ को देखना पसंद करते हैं।

5. विवादित कंटेस्टेंट :—

controversial contestants

बिग बॉस के पिछले सीजन्स पर नज़र डाली जाए, तो आपको अर्शी खान, संभावना सेठ, राखी सावंत, डॉली बिंद्रा, इमाम सिद्दीकी, कमाल आर खान, स्वामी ओम जैसे कई नाम याद आएंगे। जिन्होंने अपने कॉन्ट्रोवर्शियल अंदाज़ से शो में जान डाल दी थी। मगर इस बार शो में ऐसा कोई भी विवादित कंटेस्टेंट नहीं है। श्रीसंत का नाम विवादों में रहा है। लेकिन वे शो को ज्यादा कुछ मसाला नहीं दे पा रहे हैं।

Neha Chouhan

12 साल का अनुभव, सीखना अब भी जारी, सीधी सोच कोई ​दिखावा नहीं, कथनी नहीं करनी में विश्वास, प्रयोग करने का ज़ज्बा, गलत को गलत कहने की हिम्मत...

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago