बॉलीवुड

तो इस वजह से अमिताभ और आमिर को ईशा अंबानी की शादी में परोसना पड़ा था खाना

मुकेश अंबानी की बिटिया ईशा और अजय पीरामल के बेटे आनंद की शादी को कई दिन बीत चुके हैं। लेकिन अब भी लगातार इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अभी कुछ समय पहले ही इस शादी से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और आमिर खान जैसे सितारे ईशा की शादी में मेहमानों को खाना परोसते नज़र आ रहे थे।

ये वीडियो काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है और उसे लेकर लोगों के मन में भी कई तरह के सवाल आ रहे हैं। बहुत से फैंस सोशल मीडिया पर अमिताभ और आमिर से सवाल कर रहे हैं कि आख़िर ईशा की शादी में वो खाना क्यों परोस रहे थे? कई लोग इसके लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा कि ‘बड़ा आदमी तो वो है, जिसके यहां अमिताभ और आमिर खाना परोसें, बाकी सब मिथ्या।’

video credit : BBC

वहीं एक अन्य यूज़र लिखती हैं कि अगर अंबानी कहते तो सब बर्तन भी साफ कर देते। इसे ही कहते हैं पैसों की ताकत। वहीं किसी का कहना था कि ये हैं भारतीय युवाओं के आइकॉन, जो पैसे पर बिकते हैं। अगर यही काम किसी ग़रीब के घर पर करते तो क्या बात होती। ऐसे में अब अभिषेक बच्चन ने सभी की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए इस के पीछे एक परंपरा का जिक्र किया है।

अभिषेक बच्चन ने बताया कि ये सज्जन गोट नाम की परंपरा है, जिसमें दुल्हन का परिवार दूल्हे के परिवार को खाना खिलाता है। हालांकि अभिषेक के जवाब से भी कुछ लोग खुश नज़र नहीं आए। एक यूजर ने लिख कि आप लोग अंबानी के परिवार का हिस्सा कब हो गए। हां रुपये मायने रखते हैं। अब अगर ऐसा है तो मैं नव्या की शादी में मुकेश अंबानी को खाना परोसते देखना चाहूंगा।

क्या है सज्जन गोट परंपरा ?

बता दें कि सज्जन गोट राजस्थान के मारवाड़ी समुदाय की एक परंपरा है। इस परंपरा के अनुसार दुल्हन के घरवाले दूल्हे और बारातियों को बैठाकर खाना खिलाते हैं और उनकी मनुहार करते हैं। इस परंपरा के मुताबिक़ पहले वर और फिर वधु पक्ष के लोग खाना खाते हैं। अब आपका अगला सवाल होेगा कि क्या अंबानी मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखते हैं? तो इसका जवाब है नहीं।

ईशा के दादा धीरूभाई अंबानी गुजरात के जूनागढ़ में पैदा हुए थे और वो गुजराती बनिया समुदाय से हैं। हालांकि ईशा का ससुराल पक्ष यानी पीरामल मारवाड़ी समाज से है। लेकिन ये तो साफ है कि अमिताभ बच्चन ईशा की शादी में अंबानी परिवार की तरफ से शामिल हुए थे। दूसरी बात ये कि बच्चन परिवार का अंबानी परिवार से कोई ख़ून का रिश्ता नहीं है। लेकिन दोनों परिवारों की दोस्ती कई मौक़ों पर पहले भी नज़र आई है।

Neha Chouhan

12 साल का अनुभव, सीखना अब भी जारी, सीधी सोच कोई ​दिखावा नहीं, कथनी नहीं करनी में विश्वास, प्रयोग करने का ज़ज्बा, गलत को गलत कहने की हिम्मत...

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago