बॉलीवुड में इन दिनों काफी अलग कॉन्सेप्ट की फिल्में बन रही हैं। ऐसी ही एक फिल्म जल्द रिलीज़ होने वाली है लिसका नाम है ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’। फिल्म में सोनम कपूर, राजकुमार राव, अनिल कपूर और जूही चावला जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आएंगें। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया था, जिसे दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
जब फिल्म के पोस्टर और टीज़र रिलीज़ किए गए तो सभी को लगा था कि फिल्म में राजकुमार और सोनम के बीच एक लव स्टोरी देखने को मिलेगी। मगर ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद फिल्म की कहानी का सच सबके सामने आया। दरअसल ये फिल्म होमोसैक्सुअल रिलेशन पर आधारिज है, जिसमें सोनम कपूर एक लेसबियन लड़की का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर में भी इसके कई संकेत नजर देखने को मिले थे।
अगर आपने ध्यान दिया हो तो ट्रेलर के लास्ट में सोनम कपूर एक लड़की के साथ भागती हुई नजर आ रही हैं, मगर उस लड़की का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है। ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि आखिर वो कौन लड़की है, जिसके साथ फिल्म में सोनम रोमांस करती हुई नज़र आएंगीं। फिल्म फेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा फिल्म में सोनम कपूर के लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आने वाली हैं।
बता दें कि रेजिना कैसेंड्रा साउथ इंडस्ट्री का एक पॉपुलर नाम हैं। वो कई तेलगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के ज़रिये वो बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वो कुकू का किरदार निभाती नज़र आएंगी, जो कि स्वीटी (सोनम कपूर) से प्यार करती हैं। दिलचस्प बात यह है कि रेजिना टॉलीवुड की समलैंगिकता पर बनी पहली फिल्म का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment