देशभर में हर साल 14 नंवबर को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसी दिन साल 1889 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का भी जन्म हुआ था। उनके जन्मदिन को ही बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। बाल दिवस को उनके जन्मदिवस के रुप में मनाने के पिछे बच्चों के प्रति उनका बेशुमार प्यार था। यही वजह थी कि बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। इस खास अवसर के लिए आप अपने अध्यापकों और दोस्तों को ये खूबसूरत संदेशों के साथ बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
1.”रोने की वजह न थी
न हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था”
बाल दिवस की शुभकामनाएं
2.”मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले जाएंगे
सालभर हमने किया इंतजार
आज हम बालदिवस मनाएंगे”
Happy Children’s Day
3.”चाचा का है जन्मदिवस
सभी बच्चे एकजुट हो जाएंगे
चाचाजी के फूल गुलाब से
हम बच्चे इस जहां को महकाएंगे”
Happy Children’s Day
4.”देश की प्रगति का हम है आधार
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार
बाल दिवस की शुभकामनाएं”
5.”आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु का,
मेरा उनका नाता दिया बाती का,
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूं इन्कलाब जिंदाबाद।”
Happy Children’s Day
6.”सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।”
Happy Children’s Day
7.”खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थके हार कर आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था।”
Happy Children’s Day
8.”वो दिन थे बचपन के,
जो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी आता न था।”
Happy Children’s Day
9.”आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे होते हैं ये बच्चे,
चाचा नेहरु को प्यारे लगते ये बच्चे।”
Happy Children’s Day
10.”मां की कहानी थी, परियों का फसाना था
बारिश में कागज की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहावना था”
Happy Children’s Day
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment