These Six Big companies of the world will not make petrol-diesel cars from 2040.
ग्लोबल वॉर्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए दुनिया की 6 दिग्गज कार निर्माता कंपनियों ने बड़ा फैसला लिया है। मर्सिडीज-बेंज, फोर्ड, वोल्वो जैसी बड़ी कंपनियों ने ब्रिटेन के ग्लास्गो में चल रही COP26 की बैठक में बुधवार को फैसला लिया है कि वे वर्ष 2040 से पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कार नहीं बनाएंगी। इन बड़ी चौपहिया वाहन निर्माता कंपनियों के फैसले को ग्लोबल वार्मिंग कम करने में एक सार्थक माना जा रहा है।
मालूम हो कि COP26 समिट में वर्ष 2040 तक पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों की बिक्री धीरे-धीरे खत्म करने का प्रस्ताव रखा गया था। इस पर फोर्ड, मर्सिडीज-बेंज, जनरल मोटर्स और वोल्वो सहित कार बनाने वाली करीब 6 बड़ी कंपनियां सहमत हो गईं। इसके अलावा 31 देशों की सरकारों ने भी ऐसी कारों की बिक्री धीरे-धीरे बंद करने का ऐलान किया है। हालांकि, निसान-रेनो, टोयोटा और वोक्सवैगन जैसी कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने इसे फिलहाल तो मानने से इनकार कर दिया।
आपको बता दें कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए पिछले दो सप्ताह से ग्लास्गो में चल रही COP26 समिट का शुक्रवार आखिरी दिन है। इससे पहले बुधवार को जलवायु परिवर्तन पर नजर रखने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने एक ड्राफ्ट जारी किया है, जिसमें सभी देशों से ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम करने के लक्ष्य पर फिर से विचार करने की अपील की गई है।
जारी किए गए दस्तावेज एग्रीमेंट की एक शुरुआती रूपरेखा है। ग्लोबल क्लाइमेट समिट के बाद करीब 200 देशों के बीच इस पर एग्रीमेंट होना है। मालूम हो कि पहले ही पृथ्वी का तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा बढ़ चुका है। वैज्ञानिकों का कहना है कि हीट वेव्स बढ़ने से जंगलों में आग लगने के मामले, बाढ़ और सूखा जैसी घटनाएं बढ़ सकती है।
यूरोपीय संघ के 27 देशों में बीस साल बाद सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही चलेंगी, कड़े होंगे उत्सर्जन मानक
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment