उछल कूद

खेलों में कामयाबी के बाद पुलिस सेवा में हैं ये खिलाड़ी

आज के समय में भारत का युवा खेल के क्षेत्र में अपना कॅरियर बना रहे हैं और खिलाड़ियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतना एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इन खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पुरस्कृत भी करती हैं। यही नहीं सरकार इन खिलाड़ियों को नौकरियां तक देती हैं, जिसे ये खिलाड़ी आज भी बखूबी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए निभाते हैं।

तो आइए हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने देश को कई बार पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। उन्हें सरकार ने पुरस्कारों के साथ ही पुलिस विभाग में ऑफिसर के पदों पर नौकरियां भी दी हैं।

गीता फोगाट को बनाया पुलिस उप-अधीक्षक

भारत की अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान गीता फोगाट ने 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता और कई अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में अनेक पदक भी जीते। गीता की इन उपलब्धियों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के पुलिस विभाग द्वारा उन्हें पुलिस उप-अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर नियुक्ति दी गई। हाल ही में गीता फोगाट ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पुलिस ऑफिसर की यूनिफोर्म में दिख रही हैं। फिलहाल उनकी ट्रेनिंग चल रही है।

बबीता फोगाट को बनाया सब-इंस्पेक्टर

गीता की छोटी बहन बबीता फोगाट ने भी वर्ष 2010 में रजत पदक और वर्ष 2014 में ग्लासगो राष्ट्रमंडल में स्वर्ण पदक जीता था। बबीता को राज्य सरकार ने वर्ष 2013 में पहलवानी में उनके शानदार प्रदर्शन के मुद्देनजर सब इंस्पेक्टर बनाया था। अपने पद पर रहते हुए भी वह पहलवानी को सर्वोपरि मानती हैं और अभी भी पदक जीतने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं।

विजेंद्र सिंह हैं डीएसपी

भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने देश के लिए कई अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं। उनकी इन्हीं उपलब्धियों के पुरस्कार स्वरूप हरियाणा सरकार ने उन्हें पुलिस विभाग में बतौर डीएसपी पद की नौकरी प्रदान की। उन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर चुनाव लड़ने के लिए पुलिस उप-अधीक्षक के पद से इस्तीफा दिया था, परंतु वह चुनाव हार गए।

जोगिंदर शर्मा भी हैं डीएसपी

भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा भी हरियाणा से हैं। वर्ष 2001 से क्रिकेट में अपना कॅरियर शुरू करने वाले जोगिंदर शर्मा फिलहाल हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। बता दें कि वर्ष 2007 के ​टी-20 विश्व कप के फाइनल मैच में जोगिंदर ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवर में गेंदबाजी करके भारत को जीत दिलाई थी, जिसके बाद से वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय नहीं है और अब खाकी वर्दी में देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

हरभजन सिंह हैं पंजाब में एसएसपी

‘भज्जी’ के नाम से प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह को पंजाब सरकार ने सम्मानित कर उन्हें पंजाब पुलिस में वरिष्ठ पुलिस अ​धीक्षक (एसएसपी) के पद पर नियुक्ति दी। उन्हें वर्ष 2013 में एसएसपी बनाकर पंजाब पुलिस के मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस पद पर नियुक्त होने पर हरभजन ने कहा था कि ‘इस नई भूमिका को पाकर वह गौरवान्वित और रोमांचित महसूस कर रहे हैं।’

हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस ने बनाया था डीएसपी

भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हरमनप्रीत कौर को पंजाब सरकार ने पंजाब पुलिस डीएसपी के पद पर नियुक्ति दी थी। हालांकि बाद में उनकी स्नातक की डिग्री को सही नहीं पाए जाने पर उनसे यह पद वापस ले लिया गया और 12वीं के आधार पर कॉन्सटेबल की नौकरी का ऑफर दिया गया था।

Rakesh Singh

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago